बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर में बढ़ी आतंकी घटनाएँ
बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर में बढ़ी आतंकी घटनाएँ
Share:

नई दिल्ली : आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि जम्‍मू कश्‍मीर में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी में आतंकियों की संख्या में करीब 55 प्रतिशत की वृद्धि हो गई है. यह जानकारी खुद केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री हंसराज अहीर ने संसद में एक सवाल के जवाब में दी.

 मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2014 के बाद युवाओं के आतंकवाद की राह पर जाने के मामलों में कमी आई थी.लेकिन आतंकी वानी की मौत के बाद इस तरह की हिंसा में भी इजाफा हुआ है. आंकड़ों पर गौर करें तो सिर्फ जुलाई से सितंबर 2016 के बीच ही हिंसा की 2100 से ज्यादा घटनाएं हुईं. मंत्री अहीर ने सदन को बताया कि 2015 में 66, 2014 में 53, 2013 में 16, 2012 में 21, 2011 में 23 जबकि 2010 में 54 कश्मीरी युवकों ने हिंसा का रास्ता अपनाया था. आंकड़े कहते है कि वर्ष 2010 के बाद 2016 में सबसे अधिक संख्‍या में युवकों ने बंदूक थामी.

मंगलवार को लोकसभा में पेश आंकड़ों के अनुसार बुरहान वानी के खात्मे वाले महीने यानी जुलाई 2016 में ही 'कानून-व्यवस्था' से जुड़ी 820 घटनाएं दर्ज की गईं.जबकि अगस्त में 747 और सितंबर में 535 घटनाएं हुईं. ख़ास बात यह है कि 2016 में ही पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ के मामलों में भी तेजी आई. जहां 2015 में घुसपैठ की कोशिशों की 121 घटनाएं हुईं, वहीं यह संख्या 2016 में बढ़कर 371 तक पहुँच गई. हालांकि सरकार द्वारा युवाओं को आतंकवाद का रास्ता चुनने से रोकने के लिए बेहतर पुलिस-पब्लिक तालमेल के अलावा खेल प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें

कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

कश्मीर के पुलवामा में पूर्व सरपंच को पहले किडनैप किया फिर गोलियों से भूना

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -