नई दिल्ली : राजधानी के रानी गार्डन इलाके में शुक्रवार रात को आयोजित हुई गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी की सभा के बाद जमकर हंगामा हुआ। भीड़ में से किसी ने उन पर जूता भी फेंका। देशद्रोह के आरोप लगा रहे अज्ञात युवकों ने मेवाणी का घेराव कर उनके खिलाफ नारेबाजी भी की। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि हंगामा उस समय हुआ जब सभा खत्म होने के बाद जिग्नेश मेवाणी जा रहे थे। उसी वक्त कुछ लोगों ने नारेबाजी की।
ऐसे शुरू हुआ हंगामा
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार डीसीपी ने बताया कि हंगामा उस समय हुआ जब सभा खत्म होने के बाद जिग्नेश मेवाणी जा रहे थे। उसी वक्त कुछ लोगों ने नारेबाजी की। हालांकि पुलिस ने समय रहते सुरक्षा कवच बनाकर हालात पर नियंत्रण पा लिया। बताया जा रहा है कि रानी गार्डन के अंबेडकर पार्क में हल्ला बोल अभियान के तहत सभा आयोजित की गई थी। इसमें वक्ताओं के भाषण जातिवाद पर पहुंच गए। इससे लोग भड़क उठे।
कार का घेराव कर जमकर हुई नारेबाजी
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक शख्स ने सभा से जाते जिग्नेश मेवाणी की ओर जूता फेंका। इसी बीच कुछ और युवकों ने उनकी कार का घेराव कर सभास्थल के गेट पर नारेबाजी की। वही बताया जा रहा है कि इस सभा में जिग्नेश मेवाणी, उमर खालिद और भीम आर्मी प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत सम्राट अतिथि थे। सभा स्थानीय नेता ने आयोजित कराई थी। पुलिस के अनुसार, पूरे कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग की गई थी। सभा में किसी भी तरह की गलत बयानबाजी नहीं हुई है।