जेट एयरवेज की एयर होस्टेस निधि कोमा से बाहर
जेट एयरवेज की एयर होस्टेस निधि कोमा से बाहर
Share:

ब्रसेल्स : बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में हुए आतंकी हमले में एयरपोर्ट पर खड़े जेट एयरवेज के विमान के दो क्रू मेंबर्स जख्मी हुए थे। इस दौरान घायल हुई एयर होस्टेस निधि छापेकर की हालात अब बेहतर है। जेट एयरवेज ने अपने बयान में कहा कि डॉक्टरों ने बताया कि निधि की हालत अब स्थिर है और वो कोमा से बाहर है।

विमानन कंपनी ने कहा कि फिलहाल वो आराम कर रही है और उन्हें दर्द भगाने की दवाइयां दी जा रही है। हमले के दौरान निधि को बेहद चोटें आई थी और उनका पांव फ्रैक्चर हो गया था। ब्रसेल्स के पास ही एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

दरअसल इस हमले के बाद निधि की एक तस्वीर सामने आई थी, जिससे हमले की हकीकत सामने आ गई। 40 वर्षीय निधि दो बच्चों की मां है और अपने पीले यूनिफॉर्म में वो खून से लथपथ दिख रही है। जानकारी मिलते ही निधि के पति पेरिस के रास्ते ब्रसेल्स पहुंचे और वहां से सीधे निधि के पास अस्पताल पहुंचे।

जेट एयरवेज ने ब्रसेल्स में फंसे 214 भारतीयों को आज सुबह दिल्ली उतारा। मंगलवार को इस हमले में 35 लोगों की जानें गई और 300 से अधिक घायल हुए।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -