44 साल बाद हिंदुस्तान में Jawa मोटरसाइकिल की जोरदार दस्तक, एक साथ उतारी 3 गाड़ियां
44 साल बाद हिंदुस्तान में Jawa मोटरसाइकिल की जोरदार दस्तक, एक साथ उतारी 3 गाड़ियां
Share:

बीते कई दिनों से भारतीयों को भारत में जावा मोटरसाइल की नई गाड़ी का इंतजार था. लगातार जावा मोटरसाइल की नई गाड़ी के भारत में पेश होने संबंधित ख़बरें आ रही थी कि 15 नवंबर को जावा मोटरसाइल अपनी नई गाड़ी भारत में पेश करेंगी. तो आपको बता दें कि कल 44 साल बाद भारत में फिर से जावा मोटरसाइकिल की वापसी हो चुकी है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि साल 1974 में जावा मोटरसाइल बंद हो चुकी थी. 

44 साल बाद  जावा मोटरसाइकिल ने तीन दमदार बाइक के साथ भारत में जोरदार दस्तक दी है. कंपनी ने भारत में Jawa Standard, Jawa Forty Two और Jawa Perak नामक तीन धाकड़ गाड़ियां लॉन्च की है. ये गाड़ियां कंपनी ने मुंबई में हुए इवेंट में लॉन्च की है. ग्राहकों को लम्बे समय से इन गाड़ियों का इंतजार था. 

इससे पहले हाल ही में कंपनी ने बाइक का टीज़र भी जारी किया था जिसके बाद इस बाइक को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई थी. Jawa 42 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,55,000 रुपये, Jawa Perak की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.89 लाख रुपये और Jawa की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,64,000 रुपये राखी गई है. jawa और Jawa 42 में 293CC का सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो कि BS6 के मानकों को पूरा करने में सक्षम है वहीं, Jawa Perak में बड़ा 334CC का सिंगल सिलेंडर इंजन मौजूद है. 

2.7 सेकेण्ड में ही आँखों से ओझल हो जाएगी यह गाड़ी, कीमत सुन काँप जाएगी रूह

रॉयल एनफील्ड ने 23 हजार रु तक घटाई इस बाइक की कीमतें, खरीदने के लिए उमड़ पड़ा...

EICMA 2018 : उठा एक और धाँसू बाइक से पर्दा, महज इस कीमत में जीतेंगी भारतीयों का दिल...

कीमत ढाई लाख रु, रॉयल एनफील्ड ने पेश की दो धाकड़ गाड़ियां

इस बाइक की कीमत है 55 लाख रु, हिंदुस्तान में पहली बार होगी लॉन्च

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -