इस बाइक की कीमत है 55 लाख रु, हिंदुस्तान में पहली बार होगी लॉन्च
इस बाइक की कीमत है 55 लाख रु, हिंदुस्तान में पहली बार होगी लॉन्च
Share:

भारतीय बाजार में युवाओं के बीच बाइक का बड़ा क्रेज है. भारत में दस्तक देने के लिए अब इटली की एक दोपहिया वहां निर्माता कंपनी ने भी तैयारी कर ली है. आपको बता दें कि जल्द ही भारत में इटली की बाइक निर्माता कंपनी Ducati अपनी बाइक Panigale V4 Speciale को लॉन्च करने जा रही है. 

भारत में पहली Ducati Panigale V4 Speciale बाइक आ रही है और आपको इस बात से अवगत करा दें कि कंपनी ने इसकी बुकिंग अप्रैल 2018 में शुरू की थी. कंपनी ने इस बाइक को पिछले साल EICMA में ग्लोबल स्तर पर पेश किया था. साथ ही कंपनी ने ऐलान भी किया था कि इस बाइक की मात्र 1,500 यूनिट ही बनेगी. बात करें गाड़ी के इंजन की तो Panigale V4 Speciale बाइक में 1103cc L- ट्विन इंजन दिया गया है. जो कि 13,750 rpm पर 226 Bhp की पावर और 11,000 rpm पर 133.6 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. 

dicati की इस गाड़ी का इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है. जिस तरह यह गाड़ी दिखने में शानदार है उसे तरह के इसकी फीचर्स भी है. आपको बता दें कि कॉर्नरिंग एबीएस , दुकाती ट्रैक्शन कंट्रोल, दुकाती स्लाइड कंट्रोल , दुकाती वीली कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल , और ऑटो टायर कैलिब्रेशन आदि फीचर्स इसमें शामिल किए गए हैं. अब बात करते है Ducati Panigale V4 Speciale की कीमत की तो भारत में इसे 55 लाख रुपये कीमत के साथ पेश किया जाएगा. भारत में इसकी एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 51 लाख रुपये हैं, जो ऑनरोड 55 लाख रुपये में मिल जाएगी. 

 

EICMA 2018 : उठा एक और धाँसू बाइक से पर्दा, महज इस कीमत में जीतेंगी भारतीयों का दिल...

2.7 सेकेण्ड में ही आँखों से ओझल हो जाएगी यह गाड़ी, कीमत सुन काँप जाएगी रूह

रॉयल एनफील्ड ने 23 हजार रु तक घटाई इस बाइक की कीमतें, खरीदने के लिए उमड़ पड़ा...

रॉयल एनफील्ड ने उतारी नई थंडरबर्ड 350X, लुक से नजरें हटाना होगा मुश्किल

EICMA 2018 : पेट्रोल की झंझट खत्म, Harley Davidson ने पेश की बिना पेट्रोल के चलने वाली बाइक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -