जरीन ने दिया अपनी बेटी सुजैन का साथ

सुजैन की माँ जरीन ने अपनी बेटी की दूसरी शादी की बातों को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। सुजैन की माँ जरीन ने कहा है कि सुजैन की दूसरी शादी की बाते झूठी है। वे दूसरी शादी नहीं कर रहे है। जरीन ने कहा कि सुजैन बहुत मेहनत करती है वो अपने बच्चो को अकेले ही पाल सकती है। उसे किसी और की जरूरत नहीं है। जरीन ने अपनी बेटी के बारे मे ये भी कहा कि सुजैन की ज़िंदगी मे अभी कोई और लड़का नहीं है। 

सुजैन की माँ का कहना है कि मीडिया मे सुजैन को लेकर जो भी बाते हो रही है वे सब झूठी है सुजैन अर्जुन से शादी नहीं कर रही है। मीडिया वाले बोलते कुछ है और उस बात का मतलब कुछ और ही निकाल लेते है। रितिक और सुजैन एक दूसरे से अब अलग रहते है ये दोनों 14 साल साथ रहे है। नवंबर 2014 मे इन दोनों का तलाक हो गया था।

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -