इंदौर: 7 मई तक बढ़ा जनता कर्फ्यू, बंद हुई होटल-रेस्त्रां से होम डिलीवरी
इंदौर: 7 मई तक बढ़ा जनता कर्फ्यू, बंद हुई होटल-रेस्त्रां से होम डिलीवरी
Share:

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में 7 मई तक जनता कर्फ्यू जारी रहेगा। यह बात कलेक्टर मनीष सिंह ने कही है. उन्होंने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद यह बताया है. उनके अनुसार जिस प्रकार से अभी चल रहा है, इसी प्रकार से सख्ती के साथ लाेगों को आगे भी रहना होगा। जितनी भी छूट अभी दी गई है, उतनी ही छूट आगे भी जारी रहेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा लोगों के निकलने पर प्रतिबंध जारी रहेगा और इंडस्ट्री पहले की तरह ही खुली रहेगी। इसके अलावा किराना सब्जी वाले 12 बजे तक ही दुकान खोल पाएंगे। वहीँ मेडिकल इमरजेंसी के लिए छूट रहेगी। मनीष सिंह ने कहा, ''काेराेना के चैन काे यदि ताेड़ना है ताे सख्ती जरूरी है। हालांकि एक तरह से जनता कर्फ्यू 10 मई सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा, क्योंकि पहले से ही शनिवार और रविवार (8 और 9 मई)को वीकेंड लॉकडाउन है। '' आप सभी को बता दें कि इंदौर में बेवजह बाहर निकलने वालों पर पुलिस सख्ती कर रही है और 151 में गिरफ्तारी जैसी कार्रवाई भी की जा रही है। इस समय सभी सरकारी, अर्द्ध सराकरी केंद्र-राज्यों के दफ्तर बंद हैं और केवल प्रशासन, निगम, स्वास्थ्य विभाग, फायर आदि जरूरी सेवा के ही दफ्तर खुले हैं। 

* किराना व कंट्रोल दुकान, फल-सब्जी के ठेले सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक
* दूध वितरण सुबह छह से दस बजे और शाम चार से सात बजे तक
* ऑटो, टैक्सी आदि सार्वजनिक परिवहन बंद, केवल मरीजों काे लाना-ले जाना कर सकेंगे
* हॉकर, मीडियाकर्मी, एंबुलेंस, फायर, माल परिवहन व आवश्यक सेवा वालों को छूट
* उद्योग में सुपरवाइजर स्तर के लोग 25 फीसदी ही, उत्पादन में लगे लोगों को आईडी रखना जरूरी
* दवा दुकान, मेडिकल सुविधा जारी रहेगी
* पेट्रोल पंप खुलेंगे
* होटल-रेस्त्रां से होम डिलीवरी भी बंद
* मॉर्निंग वॉक, साइकिलिंग आदि बंद
* आईटी कंपनी को मिली छूट बंद, वर्क फ्रॉम होम करना होगा।
* बीपीओ व मोबाइल कंपनियों के दफ्तर बंद, यह केवल 10 फीसदी कर्मचारी से काम करेंगे।
* सीए व कर सलाहकारों को दफ्तर खोलने की मिली छूट खत्म।
* हाट बाजार नहीं लगेंगे, ऐसा करने पर 151 में कार्रवाई।
* निर्माण गतिविधियां पूरी तरह बंद, रजिस्ट्री भी नहीं होगी।
* चोइथराम फल-सब्जी मंडी के बाहर हाट-बाजार नहीं होगा।

भारत को मिली रूसी कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-V की पहली खेप, टीकाकरण को मिलेगी रफ़्तार

MP: शिक्षकों को कोरोना योद्धा नहीं मान रही सरकार, कांग्रेस प्रवक्ता बोले- 'सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया जाएगा'

नहीं रहे सिवान के पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन, कोरोना से हुई मौत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -