निनेवह : इस्लामिक स्टेट आॅफ इराक के आतंकियों की एक अमानवीय हरकत फिर से सामने आई है। आतंकियों ने हत्या के दो आरोपियों के सिर बुरी तरह से कांक्रीट के बोल्डर से कुचल दिए हैं। आईएस के आतंकियों द्वारा की गई इस हत्या की तस्वीरें जारी हुई हैं। मिली जानकारी के अनुसार इराक के निनेवह प्रांत में युवकों को मारने के बाद इस घटना से संबंधित तस्वीरों को सोशल मीडिया में भी देखा गया है। इन आरोपियों को इस्लामिक पुलिस द्वारा तीन महिलाओं की हत्या के साथ लूट के मामले में पकड़ा गया था।
आईएस आतंकियों ने सीरियार के रक्का में दो लोगों का सिर भी गरदन से अलग कर दिया था। इन लोगों पर आईएसआईएस के लोगों ने जादू - टोने का आरोप लगाया था। सीरिया में इस्लामिक स्टेट की घोषणा करने के बाद आईएसआईएस करीब 9 बच्चों और 19 महिलाओं की हत्या कर चुका है। यही नहीं अब तक आईएसआईएस द्वारा 1362 नागरिकों की मौत हो चुकी है। सीरियन ह्यूमन राईट्स माॅनीटर इनकी गतिविधियों पर नज़र रखने का काम करता है। उल्लेखनीय है कि आईएसआईएस पिछले कुछ वर्षों में एक खूंखार आतंकी संगठन के तौर पर उभरकर सामने आया है। दमिश्क समेत सीरिया में इस संगठन ने लोगों को पिंजरे में बांधकर सामूहिक तौर पर गोलियों से भून दिया था।