Irctc ने ट्रेन, स्टेशनों पर मिलने वाले फूड के दामों में किया परिवर्तन, जानिये क्या रहेगा खाने और नाश्ते का दाम
Irctc ने ट्रेन, स्टेशनों पर मिलने वाले फूड के दामों में किया परिवर्तन, जानिये क्या रहेगा खाने और नाश्ते का दाम
Share:

भारतीय रेलवे के उपक्रम Indian Railways Catering and Tourism Corporation (IRCTC) ने ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाले नाश्ते एवं खाने के दाम में संशोधन किया गया है। Irtctc ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है। रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अब एक्सप्रेस एवं मेल ट्रेन में वेज नाश्ता 35 रुपये में मिलेगा। वहीं, नॉन वेज नाश्ते के लिए आपको 45 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा वेज खाने के लिए 70 रुपये देने होंगे। अंडा कढ़ी के साथ स्टैंडर्ड मील का दाम 80 रुपये होगा। इसके अलावा , चिकन कढ़ी के साथ स्टैंडर्ड मील के लिए 120 रुपये का भुगतान करना होगा। भारतीय रेलवे ने स्पष्ट किया है कि नई दरों में जीएसटी पहले से शामिल है।

एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों में फूड की कीमत
वेज ब्रेकफास्ट - 35

नॉन वेज ब्रेकफास्ट - 45 

स्टैंडर्ड वेज मील - 70

स्टैंडर्ड मील (एग करी) - 80

स्टैंडर्ड मील (चिकन करी) - 120

वेज बिरयानी (350 ग्राम) - 70

एग बिरयानी (350 ग्राम) - 80

चिकन बिरयानी (350 ग्राम) - 100

स्नैक मील (350 ग्राम) - 50

राजधानी, शताब्दी और दुरंतो में ज्यादा भुगतान
राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसे प्रीमियम ट्रेनों में एसी फर्स्ट एवं एसी सेकेंड क्लास में नाश्ते की कीमत क्रमशः 140 और 105 रुपये हो सकती है। इसके अलावा एसी फर्स्ट क्लास में लंच या डीनर के लिए आपको 245 रुपये देने होंगे जबकि एसी सेकेंड और एसी थर्ड में इसके लिए 185 रुपये का भुगतान करना होगा। एसी फर्स्ट क्लास में शाम की चाय की कीमत 140 रुपये होगी। दूसरी ओर, इन श्रेणी की रेलगाड़ियों के एसी सेकेंड और थर्ड क्लास में शाम की चाय 90 रुपये में मिलेगी।  दुरंतो ट्रेन के स्लीपर क्लास में यात्रा करने वाले यात्रियों को नाश्ते के लिए 65 रुपये, लंच/डिनर के लिए 120 रुपये और इवनिंग टी के लिए 50 रुपये देने हो सकते है । 

सोना-चांदी और मोबाइल खरीदना हो सकता है महंगा, GST की दरों में बढ़ोतरी संभव

जानिए पेट्रोल-डीजल के दामों में आज क्या हुआ बदलाव ?

आर्थिक सुस्ती पर IMF ने भारत को चेताया, कहा- जल्द से जल्द सख्त कदम उठाने की जरुरत

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -