इराक़ी सेना के विमान ने जनता पर ही कर दी बमबारी, 3 बच्चों सहित 12 मरे
इराक़ी सेना के विमान ने जनता पर ही कर दी बमबारी, 3 बच्चों सहित 12 मरे
Share:

बगदाद। सोमवार को इराक में एक दुखद लेकिन अजीब वाकया हुआ। एक इराकी सुखोई विमान ने गलती से अपने ही देश की राजधानी बगदाद में बमबारी कर दी; जिसमें 12 आम लोग गए। इराकी अधिकारियों ने ही यह जानकारी दी । यह तो ऐसा ही हो गया जैसे फूटबाल व हॉकी में कभी-कभी कोई खिलाड़ी अपने ही गो-पोस्ट में गोल दाग देता है। जब सेना का विमान इस्लामिक स्टेट में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले को अंजाम देकर अपने बेस (आधार स्थान) की ओर लौट रहा था, तब यह दुर्घटना हुई। इराक़ी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि लड़ाकू विमान ने दक्षिण-पूर्व बगदाद में बम गिरा दिया।

इस बमबारी से छह घर बर्बाद हो गये और जबकि आसपास की कई इमारतों और वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए। बचाव दल (रेसक्यू टीम) भी मौके पर मौजूद है और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास कर रही है। इराकी सेना के एक प्रवक्ता के अनुसार, सेना के सुखोई विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसके कारण बम शहर के पूर्वी हिस्से के रिहायशी इलाके में गिर गया। प्रवक्ता ने आगे बताया कि यह बमबारी दुर्घटनावश हुई जिसमें तीन बच्चे व दो महिला समेत 12 लोगों की मौत हो गई; साथ ही कम से कम 25 लोग जख्मी हो गये।

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -