परमाणु मसले पर अमेरिका को जवाब देगा ईरान
परमाणु मसले पर अमेरिका को जवाब देगा ईरान
Share:

लंदन: ब्रिटेन में ईरान के शीर्ष राजदूत हामिद बेदिनेजाद ने गुरुवार को प्रसारित हुए एक साक्षात्कार में यह कहा कि अमेरिका के परमाणु समझौते से पीछे हटने की सोच में ईरान भी इससे बाहर होने पर विचार कर सकता है यह कहना है  ब्रिटेन में ईरान के राजदूत का.

साथ ही ईरान के शीर्ष राजदूत हामिद ने यहाँ कहा कि अगर अमेरिका 2015 में हुए इस समझौते से पीछे हटता है तो ईरान भी “अपनी पिछली स्थिति में लौटने के लिए तैयार है.”  ईरान के दूत ने कहा, “जब अमेरिका इस समझौते से बाहर हो जाएगा तो इसका मतलब होगा कि कोई समझौता बचा ही नहीं.” उन्होंने कहा, “ऐसा इसलिए होगा क्योंकि एक महत्त्वपूर्ण पक्ष ने संधि को निरस्त किया है और साफ तौर पर इसका उल्लंघन किया गया है.’’

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति  ट्रंप ने इस समझौते को रद्द करने की बात कही है जो ईरान और छह अन्य वैश्विक शक्तियों के बीच पहले हुआ था. बता दें कि अमेरिका को 12 मई तक इस समझौते को अपना समर्थन नए सिरे से देना था, लेकिन ट्रंप ने इससे पहले ही समझौते से बाहर होने की बात कह दी थी. इस मामले में अन्य देशों का मत आना अभी बाकि है.

इन देशों में ब्लू जींस से लेकर चोटी रखने तक पर लगाया गया है बैन

रायपुर में प्रदूषण स्तर कम हुआ

बिना किसी पिलर की सहायता से बना है यह विशाल बुद्ध मंदिर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -