ग्राहकों के लिए बड़ी खबर,  iQOO 3 5G स्मार्टफोन की शुरू हुई सेल
ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, iQOO 3 5G स्मार्टफोन की शुरू हुई सेल
Share:

पिछले सप्ताह भारत में लॉन्च हुए iQOO 3 5G स्मार्टफोन को 4 मार्च को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. iQOO 3 को 4G और 5G दोनों वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. iQOO 3 4G दो स्टोरेज ऑप्शन्स 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में उपलब्ध है. वहीं, iQOO 3 5G केवल एक ही स्टोरेज ऑप्शन 12GB RAM + 256GB में उपलब्ध है. कलर ऑप्शन्स की बात करें तो ये तीन कलर ऑप्शन्स क्वांटम सिल्वर, टोर्नाडो ब्लैक और वॉलकेनो ऑरेंज में आता है. इसके 8GB RAM + 128GB 4G वेरिएंट की कीमत Rs 36,990 है. वहीं, इसके 8GB RAM + 256GB 4G वेरिएंट की कीमत Rs 39,990 है. iQOO 3 5G की कीमत Rs 44,990 है.

ऑफर: iQOO 3 के पहले सेल में मिलने वाले ऑफर की बात करें तो Rs 1,000 का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इसके अलावा यूजर्स को Rs 17,050 तक का डिस्काउंट पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कराने पर दिया जा रहा है. इसके साथ ही 12 महीने के लिए No Cost EMI भी ऑफर की जा रही है. Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है. ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को Rs 3,000 का इंस्टैंट डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है.

फीचर्स: iQOO 3 के फीचर्स की बात करें तो ये 6.44 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है. फोन में सिंगल पंच-होल Super AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है. फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. फोन में ग्राफिकल परफॉर्मेंस के लिए एड्रिनो GPU 650 का इस्तेमाल किया गया है. 5G वेरिएंट में X55 मॉडम को ऑन रखा गया है, जबकि 4G वेरिएंट में इसे डिसेबल रखा गया है.

फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का टेलिफोटो सेंसर (20x डिजिटल जूम), 13MP का वाइड एंगल सेंसर और 2MP का बोकेह सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है. फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित iQOO UI 1.0 पर रन करता है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,440mAh की बैटरी 55W सुपर फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type C का इस्तेमाल किया गया है.

महिलाओं को मुसीबत में काम आएंगे ये पांच एप

जिओ ने 5जी टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग के लिए सरकार से मांगी अनुमति

ट्विटर ने अपने कर्मचारीयों को दिया बड़ा तोहफा, घर बैठे कर पाएंगे ऐसा काम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -