IPL 2023: आज पहली जीत की तलाश में उतरेगी हैदराबाद, ये हो सकती है हैदराबाद-लखनऊ की प्लेइंग-11
IPL 2023: आज पहली जीत की तलाश में उतरेगी हैदराबाद, ये हो सकती है हैदराबाद-लखनऊ की प्लेइंग-11
Share:

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 10वां मैच आज शुक्रवार (7 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा. पहले मैच में करारी शिकस्त झेलने वाली SRH टीम आज नए कप्तान एडन मार्करम समेत दक्षिण अफ्रीका के अपने खिलाड़ियों की वापसी के बाद नए सिरे से शुरुआत करने के लिए उतरेगी. लखनऊ में यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.

बता दें कि, मार्करम की अनुपस्थिति में पहले मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार की कप्तानी में हैदराबाद को राजस्थान रॉयल्स (RR) के हाथों 72 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. मगर, अब अपने कप्तान समेत मार्को जॉनसेन और हेनरिक क्लासेन के टीम से जुड़ने से हैदराबाद मजबूत हुई है. सनराइजर्स टीम 2021 में अंतिम और गत वर्ष 10 टीमों के बीच 8वें पायदान पर रही थी. इस सीजन में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उसका पूरा दारोमदार मार्करम के नेतृत्व कौशल पर टिका है. लेकिन पहले मुकाबले में SRH ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. राजस्थान रॉयल्स ने इस मुकाबले में पावर प्ले में ही एक विकेट पर 85 रन बना डाले थे और फिर पांच विकेट पर 203 रन के स्कोर का बचाव करते हुए पहले छह ओवरों में दो विकेट पर महज 30 रन दिए थे.

ब्रायन लारा की कोचिंग वाली हैदराबाद को अब विशेषकर पावर प्ले में बढ़िया प्रदर्शन करना होगा. मार्करम के आने से उसकी बैटिंग जरूर  मजबूत हुई है, जबकि जॉनसेन उसकी गेंदबाजी को धार दे सकते हैं.

ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, आयुष बदोनी/जयदेव उनादकट (इम्पैक्ट प्लेयर), क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, आवेश खान, रवि बिश्नोई और मार्क वुड.

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद/कार्तिक त्यागी (इम्पैक्ट प्लेयर), वॉशिंगटन सुंदर, आदिल राशीद, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और टी नटराजन.

IPL 2023: RCB में हुई इस घातक गेंदबाज़ की एंट्री, अकेले पलट सकते हैं मैच !

IPL 2023: सुनील नरेन ने रचा इतिहास, बने ये कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज़

Gaming App पर टीम बनाकर सो गया शख्स, फिर जो हुआ उसे जानकर दंग रह गया हर कोई

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -