IPL 2021 AWARDS: जानिए किसे मिला कौन सा खिताब और किसने जीती कितनी राशि
IPL 2021 AWARDS: जानिए किसे मिला कौन सा खिताब और किसने जीती कितनी राशि
Share:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां संस्करण बीते शुक्रवार को दुबई में खत्म हो चुका है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन के साथ फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 27 रन से हरा दिया और चौथी बार IPL का खिताब अपने नाम कर लिया। आप सभी को बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में बीते साल चेन्नई सुपर किंग्स सबसे फिसड्डी साबित हुई थी लेकिन इस साल इस टीम ने खिताब अपने नाम कर डाला। वहीं फाइनल के बाद कई खिलाड़ियों को अलग-अलग पुरस्कारों व इनामी राशि से सम्मानित किया गया। तो आइए जानते हैं कि इस बार किसको क्या पुरस्कार मिला है।

 

फाइनल मैच से जुड़े अवॉर्ड


परफेक्ट कैच ऑफ द मैच - रवींद्र जडेजा (CSK)

सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच - रॉबिन उथप्पा (CSK)

लेट्स क्रैक इट सिक्स अवॉर्ड - वेंटकेश अय्यर (KKR)

गेमचेंजर ऑफ द मैच - फाफ डु प्लेसिस (CSK)

मोस्ट वेल्युएबल ऐसेट ऑफ द मैच - फाफ डु प्लेसिस (CSK)

पावरप्लेयर ऑफ द मैच - वेंकटेश अय्यर (KKR)

मैन ऑफ द मैच - फाफ डु प्लेसिस (CSK)

पूरे सीजन से जुड़े अवॉर्ड्स (IPL 2021 Season Awards)

 

ऑरेंज कैप - रुतुराज गायकवाड़, CSK (10 लाख रुपये)

 

पर्पल कैप - हर्षल पटेल, RCB (10 लाख रुपये)

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द इयर - रुतुराज गायकवाड़, CSK (10 लाख रुपये)

फेयरप्ले अवॉर्ड - राजस्थान रॉयल्स (10 लाख रुपये)

परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन - रवि बिश्नोई, PBKS (10 लाख रुपये)

सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन - शिमरोन हेटमायर, DC (10 लाख रुपये)

गेमचेंजर ऑफ द सीजन - हर्षल पटेल, RCB (10 लाख रुपये)

क्रैक इट सिक्स ऑफ द सीजन - केएल राहुल (10 लाख रुपये)

पावरप्लेयर ऑफ द सीजन - वेंकटेश अय्यर (10 लाख रुपये)

मोस्ट वेलुएबल प्लेयर ऑफ द सीजन - हर्षल पटेल (10 लाख रुपये)

रनर अप - कोलकाता नाइट राइडर्स (12.5 करोड़ रुपये)

विजेता - चेन्नई सुपर किंग्स (20 करोड़ रुपये)

IPL 2021: जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने दिया ऐसा बयान कि मची सनसनी

IPL 2021: जीतते ही धोनी ने लगा लिया साक्षी-जीवा को गले, रैना के परिवार संग खिंचवाई फोटो

IPL 2021: फाइनल में धोनी से भिड़ने से पहले मायूस हुई KKR, जानिए वजह

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -