शेयर बाजार में शुरूआती बढ़त
शेयर बाजार में शुरूआती बढ़त
Share:

नई दिल्ली : ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 106.57 अंक यानि 0.32 फीसदी बढ़कर 33,172.98 पर और निफ्टी 132.60 अंक यानी 1.33 फीसदी चढ़कर 10,130.65 पर खुला. ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई.

बता दें कि इससे बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. हैवीवेट टीसीएस, एसबीआई, मारुति, एचयूएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी में बढ़त से सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा का उछाल आया है.मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है.बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.22 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 0.99 फीसदी की मजबूती आई है.

उल्लेखनीय है कि आज कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को सुबह 10 :42 बजे सेंसेक्स 81 अंकों की तेजी के साथ 33147 पर कारोबार कर रहा है,जबकि निफ़्टी 27 अंकों की तेजी के साथ 10157 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेज़ी देखी जा रही है. बीएसई 81 अंकों की तेजी के साथ 33147 पर कारोबार कर रहा है, वहीं एनएसई 27 अंकों की तेजी के साथ 10157 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

यह भी देखें

शत्रु सम्पत्तियों से खजाना भरेगी सरकार

चार साल में 23 हज़ार करोड़पतियों ने भारत छोड़ा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -