इंदौर के हट रेस्टोरेंट से आपत्तिजनक हालत में पकड़ाए प्रेमी जोड़े
इंदौर के हट रेस्टोरेंट से आपत्तिजनक हालत में पकड़ाए प्रेमी जोड़े
Share:

इंदौर। इंदौर के प्रसिद्ध रीजनल पार्क के आसपास स्थित छह ढाबों पर की गई प्रशासनिक टीम की छापामार कार्यवाही में वहां तीन युगल जोड़ो को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया. व उन्हें थाने में सौंप दिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एसडीएम अनुपमा निनामा और तहसीलदार राजकुमार हलधर की टीम रीजनल पार्क के आसपास संचालित ढाबों पर पूर्व की शिकायत जिसमे कहा गया था की यहां पर अवैध रूप से शराब और दूषित खाद्य सामग्री परोसी जाती है. जिस पर एसडीएम व तहसीलदार की टीम पहुंची थी व इस दौरान अमला सबसे पहले ट्रिनिटी ढाबे पर पहुंचा तो अधिकारियों को देख मैनेजर अचानक भाग गया। अंदर जांच की गई तो 10 से ज्यादा अस्थाई कमरे बने मिले। जांच में अलग-अलग कमरों में तीन युगल आपत्तिजनक हालत में पाए गए। तथा इस दौरान वहां के रजिस्टर की जांच की गई तो उस पर रूम के 300 और 500 रुपए चार्ज की एंट्री भी थी। प्रशासनिक अधिकारियो के दल ने पकड़े गए तीनो युगल जोड़ो को राजेंद्र नगर पुलिस को बुलाकर उन्हें सौंप दिया. तथा अमले की इस कार्यवाही को देख आसपास के पांच ढाबों में भी गहमागहमी का माहौल बन गया। दो ढाबा संचालक तो ताले लगाकर यहां से भाग गए। टीम ने जांच की तो सभी ढाबों में लगभग ऐसी ही व्यवस्था मिली। अमले ने पाया की यह सभी अवैध तरीके से  बनाए गए है. तो अमले ने तुरंत ही रिमूवल टीम को बुलवाकर इन्हे तुड़वाया.

व उस दौरान तहसीलदार ने कहा की यह पहली बार हुआ है की ढाबा मालिको ने इसका विरोध नही किया. आसपास के क्षेत्रीय रहवासियो ने भी कहा की यह ढाबे नेताओं और पुलिस के संरक्षण में चलते हैं. तभी तो आज तक इन पर कोई भी कार्यवाही नही की गई थी. हालाँकि तहसीलदार ने इन बातो को नकारा है. जब अमला इस रेस्टोरेंट में पहुंचा तो वहां का नजारा पूरी तरह से अलग था. यहां चारों तरफ केबिन बने हुए थे। इनमें से कुछ पूरी तरह से बंद थे और कुछ आधे खुले हुए थे। जब अमले ने इन बंद पड़े केबिनों को खुलवाया तो वहां से तीन जोड़ो को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया. दल ने पाया की हर केबिन में एक बड़ा सोफा लगा था, जिसे थोड़ा आगे करके बेड बना लिया जाता था. तथा पकड़ाए गए एक युवक ने यह भी बताया की इस ढाबे के काउंटर पर बैठा लड़का यह गारंटी देता था की यहां पुलिस नही पंहुचेगी, क्योंकि पुलिस से हमारी सेटिंग है. प्रशासन ने कहा है की इन हट मालिको के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. अभी प्रशासन इनकी गहनता से जाँच कर रहा है.  


 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -