आज ही के दिन हुई थी इंदौर शहर की स्थापना, जानिए 3 मार्च का इतिहास
आज ही के दिन हुई थी इंदौर शहर की स्थापना, जानिए 3 मार्च का इतिहास
Share:

इतिहास से अच्छा गुरु कोई दूसरा हो नहीं सकता। इतिहास केवल अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। इसी कड़ी में जानेंगे आज 03 मार्च को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना असर छोड़ा। 

3 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएं:-
1575- भारतीय मुगल बादशाह अकबर ने बंगाली सेना को तुकरोई की लड़ाई में पराजित किया.
1716- राजा राव नंदलाल मंडलोई ने इंदौर शहर की स्थापना की थी.
1812- अमेरिकी कांग्रेस ने पहला विदेशी सहायता बिल पास किया था.
1845- फ्लोरिडा अमेरिका का 28वां राज्य बना था.
1857- चीन और फ्रांस-ब्रिटेन के बीच युद्ध हुआ था.
1915- की स्थापना नाका जो कि बाद में नासा बना.
1923- टाइम पत्रिका का पहली बार प्रकाशन हुआ.
1938- सऊदी अरब में कच्चे तेल की खोज हुई थी.
1939- महात्मा गांधी जी ने 'सविनय अवज्ञा आन्दोलन' का प्रारम्भ किया.
1974- तुर्की एयरलाइंस का डीसी10 विमान पेरिस के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया विमान में सवार लगभग सभी लोगों की मौत हो गई.
1983- सातवां गुटनिरपेक्ष सम्मेलन नयी दिल्ली में संपन्न हुआ.
1986- आज ही के दिन ऑस्ट्रेलिया अधिनियम लागू होने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ब्रिटेन से पूर्ण रूप से स्वतंत्र हुआ था.
2009- पाकिस्तान के लाहौर में मैच खेलने जा रही श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस पर हथियारबंद लोगों ने गोलियां चला दीं.
2013- संयुक्त राष्ट्र ने 3 मार्च को 'विश्व वन्य जीवन दिवस' के तौर पर मनाने का आधिकारिक ऐलान किया था.

3 मार्च को जन्मे व्यक्ति:-
भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति और टाटा समूह के संस्थापक जमशेद जी टाटा का 1839 में जन्म हुआ था.
टेलीफोन का आविष्‍कार करने वाले अलेक्‍जेंडर ग्राहम बेल का 1847 में जन्‍म हुआ था.
भारत के प्रसिद्ध अभिनेता और कॉमेडियन जसपाल भट्टी जी का 1955 में जन्म हुआ था.
कारगिल युद्ध में अद्भुत पराक्रम दिखाने के लिए 1999 में परमवीर चक्र से सम्मानित राइफलमैंन संजय कुमार जी का 1976 में जन्म हुआ.

3 मार्च को हुए निधन:-
मुगल साम्राज्य का आख़िरी शक्तिशाली मुग़ल बादशाह औरंगजेब का सन 1707 में अहमदनगर में निधन हुआ था.
मराठी भाषा के सुप्रसिद्ध लेखक हरि नारायण आप्टे जी का 1919 में निधन हुआ था.
उर्दू साहित्‍य के लिए पहला ज्ञानपीठ पुरस्‍कार पाने वाले शायर फिराक गोरखपुरी का 1982 में निधन हुआ था.
भारत के राजनेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष जी. एम. सी. बालायोगी जी का 2002 में आंध्र प्रदेश में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी.

लव जिहाद पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने की बड़ी टिप्पणी, अंतरधार्मिक संबंधों पर कही यह बात

डबल मीनिंग वाले गानों को लेकर सख्त हुई सरकार, किया ये बड़ा ऐलान

'BBC को मानना ही होगा भारत का कानून..', ब्रिटिश विदेश मंत्री को एस जयशंकर की दो टूक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -