पहली बुलेट ट्रेन के लिए खर्च करने होंगे 98 हजार करोड़ रुपये
पहली बुलेट ट्रेन के लिए खर्च करने होंगे 98 हजार करोड़ रुपये
Share:

नई दिल्ली : भारत की पहली बुलेट ट्रेन के लिए तैयार की गई फाइनल रिपोर्ट सोमवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभु को सौंप दी गई. इस ट्रेन की लागत करीब 98 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है रिपोर्ट के अनुसार ये ट्रेन मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलाई जाएगी और ये 505 किमी की दुरी तय करने के दौरान 12 स्टेशनों पर रुकेगी. रेल मंत्रालय यदि इस प्रोजेक्ट पर आगे बढ़ता है, तो उसे इसके लिए कैबिनेट नोट तैयार करना होगा. फिलहाल मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि वह रिपोर्ट की स्टडी करने के बाद ही कोई फैसला लेगा.

जापान के भारत में राजदूत ताकाशी यागी की अगुआई में जापान इंटरनैशनल कोऑपरेटिव एजेंसी (जाइका) के प्रतिनिधिमंडल ने रेल मंत्री को रिपोर्ट दी. रेल मंत्रालय की अभी तक इस रिपोर्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिपोर्ट में लाइन स्टैंडर्ड गेज की बनाने की बात कही है जिससे ट्रेन 300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सके. बुलट ट्रेन चलने से मुंबई-अहमदाबाद सफर करीब 2 घंटे का रह जाएगा.अभी इस सफ़र में करीब 7 घंटे लगते हैं. इस प्रोजेक्ट के 2024 तक पूरा होने का अनुमान है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -