नई दिल्ली: आईएसएसएफ शॉटगन विश्वकप का मुकाबला मैक्सिको के एकापुल्को में चल रहा था जिसमे भारत के निशानेबाज अंकुर मित्तल में शानदार प्रदर्शन कर डबल ट्रैप स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया. यह उनके वर्ल्ड कप करियर का पहला स्वर्ण पदक है.
बता दे निशानेबाज अंकुर ने इसी साल नई दिल्ली में हुए आईएसएसएफ विश्वकप में रजत पदक हासिल किया था और अब इन्होंने अपने स्तर से आगे बढ़ते हुए मैक्सिको के एकापुल्को में चल रहे शॉटगन विश्वकप में स्वर्ण जीता है. विश्वकप के इस मुकाबले में अंकुर ने ऑस्ट्रेलिया के जेम्स विलेट को हराकर यह पदक हासिल किया है. इस टूर्नामेंट में भारत से 9 निशानेबाजों की टीम गई थी जिसमे सबसे पहला पदक अंकुर ने हासिल किया
अंकुर अब क्वालिफिकेशन में दूसरे स्थान पर पहुंच गए है. उन्होंने 150 में से 138 का स्कोर अपने नाम किया. उन्हें यह दूसरा स्थान चीन के यिंग की को 6-5 से हराने के बाद हासिल हुआ है
मेरा कंधा ऑटो मोड में चला गया है : रवींद्र जडेजा