लोकसभा में फिर गूंजा राफेल-राफेल, सुप्रीम कोर्ट की क्लीन चिट को मानने को राजी नहीं कांग्रेस
लोकसभा में फिर गूंजा राफेल-राफेल, सुप्रीम कोर्ट की क्लीन चिट को मानने को राजी नहीं कांग्रेस
Share:

नई दिल्ली: विपक्ष द्वारा राफेल विमान सौदे की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जाँच की माँग पर पलटवार करते हुए सरकार ने आज कहा है कि बार-बार झूठ को दोहराने से वह सत्य नहीं हो जाता है. दरअसल,  लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे द्वारा यह मांग उठाई गई थी, जिसके जवाब में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि, बार-बार झूठ बोलने से झूठ सच नहीं बन जाता. उन्होंने कहा कि हम बात करने के लिए राजी हैं तो विपक्ष बात से क्यों भाग रहा है.

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में योगी ने साधा कांग्रेस पर निशाना कहा 'चोर की दाढी में तिनका'

इससे पहले लोक सभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मल्लिकार्जुन खडगे को शून्यकाल में यह मुद्दा उठाने की मंजूरी दी थी. कांग्रेस नेता ने कहा है कि उनकी पार्टी तीन हफ्ते से सदन में यह मुद्दा उठाने की कोशिश कर रही है. वहीं पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार ने जब राफेल सौदा किया था तो एक राफेल विमान मूल्य 520 करोड़ रुपये था. किन्तु रक्षा मंत्री ने इसका मूल्य 670 करोड़ रुपये बताया था, लेकिन विमान बनाने वाली कंपनी दासो एविएशन ने 16 फरवरी 2017 को इसका मूल्य 1,660 करोड़ रुपये बताया था जो कांग्रेस सरकार के समय से तीन गुणा ज्यादा है.

हेलीकाप्टर घोटाला: कांग्रेस पर हमलावर हुए रघुबर दास, कहा दीमक की तरह खा गई देश

वहीं खडगे ने सरकार पर गलत बयानबाज़ी और घोटाला करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इस लड़ाकू विमान सौदे में 30,000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा है कि इसकी जेपीसी से जाँच कराइ जानी चाहिए.  उन्होंने कहा है कि जेपीसी बिठाइए, पीएम मोदी जी कब गये, अपने दोस्तों को साथ क्यों ले गये, समझौता कब और कैसे हुआ इस सबकी जाँच होनी चाहिए.

खबरें और भी:- 

भाजपा के 'मिशन 2019' की तैयारी युद्धस्तर पर, शुरू किया 'नमो अगेन' व्हाट्सएप ग्रुप

चांद पर उतरने को तैयार है चीन का यह अंतरिक्ष यान

ग्लोबल वार्मिंग की से समस्या लड़ने के लिए कनाड़ा के वैज्ञानिको ने निकाला यह हल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -