आधुनिक खूबियों से लेस एक और स्वदेशी युद्धपोत तैनाती को तैयार
आधुनिक खूबियों से लेस एक और स्वदेशी युद्धपोत तैनाती को तैयार
Share:

मुंबई : एक और स्वदेशी युद्धपोत INS कोच्चि भारतीय सेना को और मजबूती देने को तैयार हैं. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर कल बुधवार को इस पोत का जलावतरण मुंबई स्थित नौसेना डॉकयार्ड में करेंगे. INS कोच्चि कई आधुनिकतम हथियारों एवं सेंसरों से लैस है. इसका निर्माण मुंबई स्थित मझगांव डॉकयार्ड लि. ने किया है.

क्या हैं खूबियाँ?

इस युद्धपोत पर आकाश में मार करने वाली मिसाइलें तैनात की गई है. ये मिसाइलें समुद्र एवं सतह पर लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम है. INS कोच्चि भारत की दूसरी एवं दुनिया के ऐसे कुछ युद्धपोतों में से एक है, जिसमें सतह से हवा में मार करने के लिए मल्टी-फंक्शन निगरानी यंत्रों एवं रडारों दिए गए हैं. इतना ही नहीं कई आँय खूबियों से लेस इस युद्धपोत के डेक पर सी-किंग 42बी अथवा चेतक जैसे 2 हेलीकॉप्टर एक साथ तैनात रह सकते हैं.

यह युद्धपोत 164 मीटर लंबा एवं 17 मीटर चौड़ा है. यह पोत कोलकाता श्रेणी का दूसरा युद्धपोत है. यह 7500 टन भर के साथ सफर कर सकता है. दिल्ली श्रेणी के 3 युद्धपोतों के बाद अब कोलकाता श्रेणी का यह दूसरा स्वदेश निर्मित युद्धपोत भारतीय समुद्री सीमाओं की हिफाजत करेगा.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -