नया अभियान 'स्टडी इन इंडिया'
नया अभियान 'स्टडी इन इंडिया'
Share:

नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार लगातार देश के लिए नए-नए अभियान शुरू किये जा रही है. कहीं स्किल इंडिया के तहत यह प्रतिभाओं को सामने लाने के बारे में बात करती नजर आती है तो कही मेक इन इंडिया के तहत सरकार का यह प्रयास रहता है कि भारत में ज्यादा से ज्यादा निवेश लाया जा सके. लेकिन हाल ही में नरेंद्र मोदी की सरकार ने विदेशी छात्रों की तरफ अपना रुख किया है और इसके लिए एक नए अभियान "स्टडी इन इंडिया" की शुरुआत करने का मन भी बनाया है. यह कहा जा रहा है कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विदेशी छात्रों को भारतीय शिक्षण संस्थाओं की ओर आकर्षित करना है. कुछ शिक्षण संस्थाओं ने इस बात की पुष्टि भी की है.

यह भी सामने आया है कि मानव संसाधन विकास मंत्री ने इस मामले में सुझावों की मांग भी की है. यह भी सामने आया है कि इसके तहत विदेशी छात्रों की चिंताओं को समझना होगा और भारत को एक बेहतर शैक्षणिक केंद्र के रूप में स्थापित भी किया जायेगा. सरकार का कहना है कि इस अभियान के तहत कुछ चुनिंदा विश्वविद्यालयों का चयन किया जाना है ताकि यहाँ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छात्रों को एडमिशन दिया जा सके. गौरतलब है कि इस समय देश के कई विश्वविद्यलय बुनियादी ढांचे की बड़ी समस्या से जुंझ रहे है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -