विदेश मंत्री जयशंकर से माइक पोम्पिओ ने की बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
विदेश मंत्री जयशंकर से माइक पोम्पिओ ने की बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
Share:

नई दिल्ली: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ फोन पर चर्चा की. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों देशों के विदेश मंत्रियों में हुई इस बातचीत में द्विपक्षीय रिश्तों और बहुपक्षीय सहयोग पर विचार-विमर्श हुआ. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों नेताओं ने इस वर्ष के आखिर तक मंत्री स्तर की वार्ता के लिए सहमति प्रकट की. मंत्री स्तर की इस बातचीत में दोनों देशों के दो-दो मंत्री शामिल होंगे.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि दोनों नेताओं के बीच अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया का समर्थन करने और अन्य अंतरराष्ट्रीय मसलों के साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जंग और हाल ही में क्षेत्र को अस्थिर करने वाले कई मुद्दों पर भी बात हुई. माइक पोम्पियो और एस जयशंकर ने इंडो पैसिफिक रीजन के साथ ही पूरे विश्व में शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए भारत और अमेरिका के रिश्तों की मजबूती पर जोर दिया. दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर आपसी सहयोग बरक़रार रखने पर भी सहमति प्रकट की.

वहीं, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) एचआर मैकमास्टर ने अफगानिस्तान के कार्यकारी विदेश मंत्री हनीफ अतमर के साथ चर्चा की. इस दौरान दोनों लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद जैसे पाकिस्तानी आतंकी संगठनों के साथ अलकायदा, IS और क्षेत्र के अन्य आतंकी संगठनों से ताल्लुक को लेकर भी बातचीत हुई. अफगानिस्तान के कार्यकारी विदेश मंत्री ने मैकमास्टर से कहा कि मानवाधिकारों के बिना शांति किसी काम की नहीं है.

कोरोना की वैक्सीन बना रही अरबिंदो फार्मा, वित्त पोषण को मिली मंजूरी

100 अरब डॉलर के क्लब में शामिल Facebook के फाउंडर मार्क जकरबर्ग

56 हज़ार के रिकॉर्ड स्तर के पार पहुंचा सोना, चांदी में भी जबर्दस्त उछाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -