भारतीय किसान संघ ने बाईक रैली निकालकर कराहल तहसील पर दिया धरना
भारतीय किसान संघ ने बाईक रैली निकालकर कराहल तहसील पर दिया धरना
Share:

श्योपुर से देवेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट 

श्योपुर। भारतीय किसान संघ द्वारा कराहल तहसील पर मोटरसाइकिल रेली निकालकर तहसील प्रांगण में एक दिवसीय धरना दिया गया जिसमें कहा गया कि निर्माणाधीन विद्युत सब स्टेशन 132/33 केवीए पावर ग्रिड स्टेशन को चालू करने हेतु शासन को बार-बार अनुरोध किया जाता रहा है स्टेशन का कार्य चलते हुए 3 वर्ष हो गए हैं पूरे क्षेत्र में विद्युत का भयंकर संकट गहराया हुआ है लेकिन स्टेशन को चालू करने की स्थिति में शायद शासन और प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है। 

 भारतीय किसान संघ मांग करता है कि यदि अतिशीघ्र विद्युत स्टेशन को चालू नहीं किया गया तो एक बड़े आंदोलन के लिए रणनीति तैयार करेंगे वा विद्युत संकट से निजात हेतु श्योपुर जिले में कराहल तहसील पर 400/220 केवीए पावर ग्रिड स्टेशन हेतु प्रस्ताव तैयार कर इसकी रूपरेखा तैयार की जावे साथ ही अतिवृष्टि से नष्ट हुई उड़द सोयाबीन तील्ली धान की फसलों की मुआवजे की मांग भारतीय किसान संग बराबर करता रहा है लेकिन प्रशासन की सुप्त व्यवस्था और ढुलमुल रवैया के कारण उड़द सोयाबीन तील्ली के अधिकांश किसानों की फसल नस्ट होजाने से खेत आगामी फसल हेतु जोत कर तैयार कर लिए हैं। 

इसी स्थिति में प्रशासन केबल लीपापोती करेगा अतः प्रशासन तत्काल किसानों को उनका नुकसान का मुआवजा दिलवाले इन समस्याओं से निजात हेतु भारतीय किसान संघ मांग करता रहा है लेकिन प्रशासन किसानों के हित में गंभीरता से विचार करने के पक्ष में नहीं है ऐसा प्रतीत होता है सभी समस्याएं समय रहते हल नहीं हुई तो भारतीय किसान संघ एक बड़े आंदोलन की रणनीति तैयार करेगा इसमें होने वाली सुविधाओं की जिम्मेदारी शासन की होगी इस अवसर पर भारतीय चला किसान संघ जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौधरी हरिशंकर जी पालीवाल सियाराम जी गुर्जर निसार खान मुकेश पालीवाल रामजी लाल आदिवासी बृजमोहन गुर्जर मुकेश गुर्जर जगदीश यादव विष्णु कुशवाह ब्रज गोपी आदिवासी राजू सैनी विष्णु कुशवाहा रामदयाल आदिवासी सरपंच एम बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। 

डीप नेक ड्रेस में प्रियंका ने दिखाया अपना ग्लैमरस अंदाजहाय रे...अक्षरा की अदाएं लोगों पर बिजली गिराए

दहेज के लिए पति ने कर दिया पत्नी को लहूलुहान, पीड़ित महिला ने CM शिवराज से लगाई मदद की गुहार

युवा को पूछो" सिर्फ एक अभियान नहीं बल्कि संविधान की मूलभावना है- पंकज पाण्डेय

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -