दुनिया की किसी भी टीम का सामना करने को तैयार है इंडिया : धोनी
दुनिया की किसी भी टीम का सामना करने को तैयार है इंडिया : धोनी
Share:

इस साल में खेले गए दस मैचों में से 9 में जीत हांसिल करने वाली भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मानते है की उनकी टीम काफी संतुलित है और दुनिया की किसी भी टीम का कहीं भी सामना करने में सक्षम है. एशिया कप में यूएई को नौ विकेट से हराने के बाद इंडिया टीम के कप्तान ने कहा हमारी टी20 टीम किसी भी हालात में खेल सकती है. हम 50 ओवर्स के फॉर्मेट की बात नहीं कर रहे लेकिन टी20 के मंच पर हम इस टीम के साथ दुनिया में कहीं भी खेल सकते हैं.

धोनी ने कहा, ‘हमारे पास 3 फ़ास्ट बॉलर, दो स्पिनर है और जरूरत पड़ने पर अनियमित गेंदबाज भी हैं. जो की बहुत सही कॉम्बिनेशन है. यदि कुछ रन अतिरिक्त भी चले जाए तो हमारे पास 8वें नंबर तक बल्लेबाज हैं जो टारगेट हांसिल कर सकते हैं. इसीलिए मेरा मानना है कि यह टीम किसी भी हालात में खेलने को तैयार है. यह काफी संतुलित टीम है.

 धोनी ने कहा की यह फाइनल बहुत ही अच्छा होने वाला है क्योकि कोई भी अच्छी टीम अगर मेजबानी कर रही होती है तो उसे हालात का फायदा मिलता है. मेजबानी टीम को हराना काफी मुश्किल होता है. बांग्लादेश टीम काफी मजबूत है. साथ ही

धोनी ने कहा,की उनकी टीम वर्ल्ड T20 के लिए तैयार है और अभी फिटनेस को लेकर कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा, देखा जाये तो अभी कोई फिटनेस समस्या नहीं है. आने वाले मैचों के बारे कुछ मालूम नही है. अगर कोई खिलाडी चोटिल होता है तो उसे आराम देना होगा. फ़िलहाल तो सभी फिट हैं.’

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -