एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप की मेजबानी करेगी भारत की राजधानी
एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप की मेजबानी करेगी भारत की राजधानी
Share:

यूनाईटेड वर्ल्ड रेस्लिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने घोषणा की है कि 2023 सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन नई दिल्ली में 28 मार्च से 2 अप्रैल तक किए जाने का एलान कर दिया गया है। साथ ही आने वाले वर्ष से होने वाली रैंकिंग सीरीज प्रतियोगिताओं के बीच पहलवानों को उनके वजन में दो किलोग्राम तक की छूट भी प्रदान की जाने वाली है। 

नई दिल्ली में एशियाई चैंपियनशिप का आयोजन तीन वर्ष में 2 बार होने वाले है।  भारत की राजधानी दिल्ली ने फरवरी 2020 में भी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी भी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स का इस बारें में कहना है कि दो किग्रा छूट को यूडब्ल्यूडब्ल्यू ब्यूरो ने सोमवार को स्वीकृति दी जब इसने 2023 के कैलेंडर को अंतिम रूप देने के लिए बैठक भी कर चुके है। 

कुछ रिपोर्ट्स का तो यह कहना है कि ‘‘ब्यूरो के समक्ष भार वर्ग में दो किग्रा की छूट का प्रस्ताव रखा गया जिसे स्वीकार कर लिया गया। इतना ही नहीं इस कदम से पहलवान भविष्य की रैंकिंग सीरीज प्रतियोगिताओं में अधिक भार वर्ग के स्थान पर  अपनी पसंद के भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा पेश कर सकेंगे।'' 

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -