भारतीय सेना में परमानेंट कमीशन पाने का सुनहरा अवसर, जल्द करें आवेदन
भारतीय सेना में परमानेंट कमीशन पाने का सुनहरा अवसर, जल्द करें आवेदन
Share:
style="text-align: justify;">भारतीय सेना टीजीसी-133 भर्ती-2021 प्रवेश अधिसूचना ऑफिशियल पोर्टल पर जारी की गई है। टीजीसी-133 कोर्स जुलाई 2021 में 40 रिक्तियों के लिए आरम्भ होगा। पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी इस पोर्टल पर और भारतीय सेना के ऑफिशियल पोर्टल के जरिये प्रदान किए गए प्रत्यक्ष लिंक के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 
 
महत्वपूर्ण तिथियां: 
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक: 25 फरवरी, 2021 
आवेदन करने की आखिरी दिनांक: 26 मार्च, 2021
एडमिट कार्ड जारी करने की संभावित तारीख: अप्रैल में 
एसएसबी साक्षात्कार दिनांक: मई-जून 2021
 
पदों का विवरण:
टीजीसी में निम्नलिखित इंजीनियरिंग विषयों में 40 रिक्तियां हैं। 
विषय सीट
सिविल / भवन निर्माण प्रौद्योगिकी-11
मैकेनिकल- 3
इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स- 4
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग / या एमएससी सीएस- 9
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी)- 3
इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार- 2
दूरसंचार इंजीनियरिंग- 1
इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार- 1
उपग्रह संचार- 1
एरोनॉटिकल / एयरोस्पेस / एवियोनिक्स- 3
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग- 1
कपड़ा इंजीनियरिंग- 1
कुल- 40 पद
 
टीजीसी 2021 संभावित रैंक व वेतनमान:
लेफ्टिनेंट- 56,100 - 1,77,500 रुपए
कैप्टन -      61,300 - 1,93,900 रुपए
मेजर- 69,400 - 2,07,200 रुपए
लेफ्टिनेंट कर्नल- 1,21,200 - 2,12,400 रुपए
कर्नल- 1,30,600 - 2,15,900 रुपए
ब्रिगेडियर स्तर- 1,39,600 - 2,17,600 रुपए
प्रमुख जनरल- 1,44,200 - 2,18,200 रुपए
लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी स्केल- 1,82,200 - 2,24,100 रुपए
लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी- 1,62,400 - 2,24,400 रुपए
वीसीओएएस / आर्मी कैडर / लेफ्टिनेंट जनरल (एनएफएसजी)- 2,25,000 रुपए (निश्चित)
सीओएएस- 2,50,000 रुपए (निश्चित) 
 
शैक्षणिक योग्यता: 
जिन अभ्यर्थियों ने इंजीनियरिंग डिग्री हासिल कर ली है या इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के आखिरी साल में हैं वे अप्लाई करने के पात्र हैं। इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के आखिरी साल में अध्ययन करने वाले अभ्यर्थियों को 01 जुलाई, 2021 तक पास होने का प्रमाण प्रस्तुत करने तथा आईएमए में प्रशिक्षण आरम्भ होने की दिनांक से 12 हफ्ते के अंदर इंजीनियरिंग डिग्री प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। 
 
आयु सीमा:
अभ्यर्थियों की आयु सीमा 01 जुलाई 2021 तक 20 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
 
ऐसे करें आवेदन:
उपर्युक्त पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी सिर्फ ऑफिशियल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना यहां क्लिक कर डाउनलोड करें। 
 
आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करे: https://joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/NotificationPDF/TGC_133.pdf
 
 
 
रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -