U-19 विश्व कप का इस दिन होगा मुकाबला, आमने- सामने होंगी टीम इंडिया और पाक
U-19 विश्व कप का इस दिन होगा मुकाबला, आमने- सामने होंगी टीम इंडिया और पाक
Share:

चिर प्रतिद्वंद्वि भारत और पाक की टीमें एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में भिड़ने के लिए तैयार हो चुके है. जंहा मौका होगा दक्षिण में जारी अंडर-19 विश्व कप का सेमीफाइनल. वहीं सुपर लीग क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से मात दी. लेकिन इसके साथ ही यह तय हो गया कि किन चार टीम के बीच अंडर-19 विश्व कप का सेमीफाइनल खेला जाएगा या नहीं.

कब होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर?: वहीं यह भी कहा जा रहा है कि 4 फरवरी को मौजूदा चैम्पियन भारत और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान सेमीफाइनल में टकराएंगे. भारत पहले ही ऑस्ट्रेलिया को हराकर अंतिम चार में अपना स्थान सुरक्षित कर चुका है. शुक्रवार को अफगानिस्तान की टीम पहले खेलते हुए 189 रनों पर सिमट गई. जवाब में पाकिस्तानी टीम ने 53 गेंदें शेष रहते चार विकेट खोकर 190 रन लक्ष्य हासिल कर लिया.

मिली जानकारी के अनुसार 6 फरवरी को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा जबकि अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल 9 फरवरी को होगा. सर्वाधिक चार बार की विजेता भारतीय टीम अबतक इस विश्व कप में अजेय रही है. पहले मैच में श्रीलंका को 90 रन, दूसरे मुकाबले में जापान को 10 विकेट, तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन तो क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से धूल चटाते हुए टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. अब वह अपने पांचवें खिताब की ओर बढ़ रही है. दूसरी ओर पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान जैसी टीमों को हराया. बांग्लादेश से उसका एक मुकाबला बेनजीता रहा था.

CAA : पीएफआइ पर पुलिस ने शिकंजा कसा, बड़ी संख्या में संदिग्ध सदस्य ​गिरफ्तार

Budget 2020 Expectations: बजट की दौड़ में एक और उम्मीद शामिल, स्पोर्ट्स को मिले प्राथमिकता बढ़ें सुविधाएं

Ind Vs Nz: मनीष पांडेय की फिफ्टी से संभली टीम इंडिया, न्यूज़ीलैंड को दिया 166 रन का टारगेट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -