भारत वेस्टइंडीज वनडे सीरीज 21 अक्टूबर से होगी शुरू
भारत वेस्टइंडीज वनडे सीरीज 21 अक्टूबर से होगी शुरू
Share:

नईदिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच हाल में टेस्ट सीरीज खत्म हुई है, जिसमें भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज पर कब्जा किया है। वेस्ट इंडीज से आगामी 21 अक्टूबर से 1 नबंवर के बीच वनडे मैच की श्रृंखला शुरू होने वाली है, जिसके लिए भारतीय टीम का चयन भी हो गया हैै। यहां बता दें कि वेस्टइंडीज इस समय भारत दौरे पर है और उसे भारत से टेस्ट, वनडे और टी 20 सीरीज खेलनी है।

डेनमार्क ओपन टूर्नामेंट में साइना और सिंधु संभालेंगी भारत की कमान 

भारतीय टीम के पिछले टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन से ये सिद्ध हो गया है ​कि टीम इंडिया काफी जोश में है और हर चुनौती को स्वीकार करने के लिए तैयार है। वहीं वनडे सीरीज के लिए जो चयन हुआ है उसमें अब तेज गेंदबाज उमेश यादव को स्थान मिला है जानकारी के अनुसार भारतीय गेंदबाज शार्दुल ठाकुर अपनी चोट की वजह से बाहर हो गए हैं जिनकी जगह उमेश को टीम ​में शामिल​ किया गया है। बता दें कि शार्दुल को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में चोट लग गई थी जिसके बाद वे मैदान से बाहर हो गए थे। 

यूथ ओलंपिक 2018: भारतीय खिलाड़ी ने 5000 मीटर पैदल चाल में जीता सिल्वर

गौरतलब है कि शार्दुल ठाकुर ने टेस्ट मैच में अपना पहला पदार्पण मैच खेला था और उसी में वे टीम के साथ ज्यादा समय नहीं बिता सके, मैच के दौरान उन्होने केवल 10 गेंद ही फेंकी थी और उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। वहीं उमेश यादव जो भारतीय टीम में तेज गेंदबाज है उन्होने इस मैच में 10 विकेट लिए थे।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले वनडे मैचों का शेड्यूल-

1. 21 अक्टूबर को गुवाहाटी
2. 24 को विशाखापट्टनम 
3. 27 को पुणे
4. 29 को मुंबई और 5वां वनडे 1 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में होगा।
जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें कि मुंबई में होने वाला मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा सकता है। 

खबरें और भी 

मास्टर ब्लास्टर का एक और 'विराट' रिकॉर्ड तोड़ेंगे कोहली

क्रिकेट जगत में ऐसा नाम जिसने एक पारी में लिए 10 विकेट

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल शार्दुल ठाकुर की जगह लेंगे उमेश यादव

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -