India vs South Africa : स्पिनर गेंदबाज की बदौलत तीसरा टेस्ट भारत की गिरफ्त में
India vs South Africa : स्पिनर गेंदबाज की बदौलत तीसरा टेस्ट भारत की गिरफ्त में
Share:

नागपुर : विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंडिया टीम ने अपनी पकड़ बेहद मजबूत कर ली है। मैच के तीसरे दिन यानि कि आज दक्षिणी अफ्रीकी टीम 2 विकेट पर 32 रन से आगे अपना प्रदर्शन करना शुरू करेगी। दूसरे दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक 310 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीकी टीम के 2 विकेट 32 रनों पर चटका दिए। साउथ अफ्रीका टीम अभी भी लक्ष्य से 278 रन दूर है, दूसरे दिन के अंत तक दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट खोकर 32 रन बना लिये हैं। 

भारत ने अपनी दूसरी पारी में 46.3 ओवरों का समना करते हुए 173 रन बनाए। उसने अपनी पहली पारी में 215 रन बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 79 रनों पर समेट दी थी।  पहली पारी के आधार पर उसे 136 रनों की बढ़त मिली थी।

दूसरी पारी में भारत की ओर से शिखर धवन ने सबसे अधिक 39 रन बनाए। इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 31 और रोहित शर्मा ने 23 रन जोड़े। दक्षिण अफ्रीका की ओर से दूसरी पारी में इमरान ताहिर ने पांच विकेट लिए जबकि मोर्ने मोर्कल को तीन सफलता मिली। दूसरे दिन का खेल खत्म होने में अभी भी 16 ओवर बचे हैं। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -