हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी: फाइनल के लिए आज आस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत
हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी: फाइनल के लिए आज आस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत
Share:

लंदन : एफआईएच चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय टीम आज अपना आखिरी लीग मैच में आस्ट्रेलिया से खेलेगी. आस्ट्रेलिया की टीम पहले ही फाइनल में पहुँच चुकी है, जबकि फाइनल में पहुँचने के लिए भारत, बेल्जियम और ब्रिटेन के बीच होड़ मची हुई है. जिसमें भारत का पलड़ा भारी दिख रहा है. आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को बेल्जियम को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया, वहीँ भारत ने साऊथ कोरिया को 2-1 से मात देकर अपने को फाइनल की दौड़ में बना रखा है.

भारत 7 अंकों के साथ इस टूर्नामेंट में दूसरे नंबर पर है. आस्ट्रेलिया को हराने पर वह फाइनल में पहुँच जाएगा. बता दें कि चैम्पियन ट्रॉफी में भारत कभी खिताब नहीं जीत सका है. चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में 1978 से अब तक एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंचा है, सिर्फ 1982 में भारत को इस टूर्नामेंट में कांस्य पदक मिला था.

2014 में भुवनेश्वर में आयोजित टूर्नामेंट में भी भारत को चौथा स्थान मिला था. तब आठ टीमों ने हिस्सा लिया था. चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में भारत के लिए इस बार शानदार मौका है, क्योंकि इस बार केवल 6 टीमें ही भाग ले रही है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -