हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा भारत
हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा भारत
Share:

न्यूजीलैंड में चल रहे हॉकी टूर्नामेंट में शानिवार को भारतीय हॉकी टीम ने मेजबान टीम को 3-1 से हराकर टूर्नामेंट के फ़ाइनल में जगह बना ली. इस मैच में टीम इंडिया के हरमनप्रीत सिंह, दिलप्रीत सिंह और मनदीप सिंह ने एक-एक गोल किया. वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से एकमात्र गोल केन रसल ने किया. अब रविवार को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और ओलिंपिक में रजत पदक विजेता बेल्जियम के बीच खेला जायेगा.

गौरतलब है कि बेल्जियम ने सेमीफाइनल मुकाबले में जापान को 4-1 से हराकर फाइनल मे जगह बनायीं है. भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच के पहले ही हाफ में न्यूजीलैंड पर 0-2 की शानदार बढ़त बना ली थी. इसके बाद मेजबान टीम ने वापसी करने की जोरदार कोशिश की लेकिन लेकिन उसे अपनी पहली और आखरी सफलता खेल के 45वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के जरिए मिली.

हालाँकि कीवी टीम इस गोल का ज्यादा देर जश्न नहीं माना पायी और दुसरे ही मिनट भारतीय टीम ने एक और गोल दागते हुए स्कोर 3-1 पर ला दिया. गौरतलब है कि हॉकी वर्ल्ड लीग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने वाली टीम इंडिया ने इस टूर्नमेंट का आगाज जापान को 6-0 से हराकर किया था.

 

कोहली को लेकर रबाडा ने दिया बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलियन ओपन: नडाल ने बनायी अंतिम-16 में जगह

जल्द ही मुम्बई के नवीन और शार्दुल को मिल सकती है टीम इंडिया में जगह

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -