एशिया क्वालीफायर में भारत ने लाओस को 6-1 से दी मात
एशिया क्वालीफायर में भारत ने लाओस को 6-1 से दी मात
Share:

गुवाहाटी : जेजे लालपेख्लुआ के शानदार 2 गोल की बदौलत भारतीय फुटबाल टीम ने मंगलवार को एशिया क्वालीफायर के दूसरे चरण के मुकाबले में लाओस को 6-1 से रौंद डाला. इस जीत के साथ ही भारत ने कुल 7-1 के स्कोर के साथ 2019 एशिया कप के तीसरे क्वालीफाइंग दौर में जगह बनाने के लिए अपना दावा पेश किया है.

भारत ने पहले चरण में घर से बाहर खेलते हुए लाओस को 1-0 से हराया था. लाओस में हुए इस मैच में जेजे ने गोल दागा था. इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत के लिए जेजे ने 43वें और 74वें मिनट में गोल किए. उनके अलावा सुमित पस्सी ने 46वें मिनट में, संदेश झिंगान ने 48वें मिनट में मोहम्मद रफीक ने 83वें मिनट में और फुलगानको कारडोजो ने 87वें मिनट में गोल किए.

मैच का पहला गोल लाओस की तरफ से हुआ. सिट्टेहिदेथ खानथानवोंग ने 11वें मिनट में गोल कर भारतीय टीम के साथ-साथ मैदान पर मौजूद भारतीय प्रशंसकों को भी हैरान कर दिया. कई प्रयासों के बाद जेजे ने अंतत: भारत को बराबरी कराई. इसके बाद पभारत ने पीछे नदकर नहीं देखा और शानदार जीत दर्ज की.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -