देश में तेजी से घट रहे कोरोना के केस, लेकिन मौत के आंकड़े अब भी डरा रहे
देश में तेजी से घट रहे कोरोना के केस, लेकिन मौत के आंकड़े अब भी डरा रहे
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना के नए केस पाए जाने की रफ्तार सुस्त हो रही है. लगातार दसवें दिन संक्रमण के नए केस एक लाख से कम दर्ज किए गए हैं. वहीं मौत का आंकड़ा भी पहले से कम हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 67,208 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं और 2330 संक्रमितों की मौत हो गई है. बीते दिन 1 लाख 3 हजार 570 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं, यानी कि कल 38,692 सक्रीय मामले कम हो गए. इससे पहले मंगलवार को 62,224 केस दर्ज किए गए थे.

देश में लगातार 35वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से अधिक रिकवरी हुई हैं. 16 जून तक पूरे देश में 25 करोड़ 55 लाख कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं. बीते दिन 34 लाख 63 हजार वैक्सीन लगाई गई. वहीं अब तक लगभग 38 करोड़ 52 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन लगभग 19 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से अधिक है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.28 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट लगभग 96 फीसदी है. सक्रीय मामले घटकर 3 फीसदी से कम हो गए हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में विश्व में भारत का तीसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

मुंबई: स्पेशल सेशन के तहत भिखारियों और रेहड़ी-पटरी वालों को लग रहा मुफ्त में टीका

सोनिया ने लगवा ली कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़, भाजपा को कांग्रेस ने ऐसे दिया जवाब

जेईई मेन्स परीक्षा 2021: एनटीए संशोधित कार्यक्रम की करेगा घोषणा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -