देशभर में हाहाकार, कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख के पार
देशभर में हाहाकार, कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख के पार
Share:

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस देश को बुरी तरह प्रभावित किया है. संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद एक लाख पार पहुंच गई है. अब तक कुल 1 लाख 1 हजार 139 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें 58 हजार 802 सक्रीयमामले हैं यानी इनका उपचार चल रहा है.

वहीं 39 हजार 174 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 3163 लोगों की मौत हो चुकी है. आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4970 नए मामले सामने आए हैं जबकि 134 लोगों की मौत हो गई है. अच्छी बात ये है कि देश में कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट पहले से सुधरकर होकर 38.29 % हो गया है. यानि अब 100 में से लगभग 39 लोग ठीक हो रहे हैं.

वहीं दुनिया के मुकाबले भारत मे प्रति एक लाख आबादी में कोरोना के मामले बेहद कम हैं. विश्व स्तर पर हर एक लाख आबादी पर कोरोना के 60 केस हैं जबकि भारत मे एक लाख की आबादी पर कोरोना के 7.1 केस हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के मामले पिछले चौबीस घंटों में बहुत तेजी से बढ़े हैं. सोमवार शाम को 2347 नए मामलों के बाद तादाद बढ़कर 33053 हो गई. 

डेयरी उद्योग के लिए कितना फायदेमंद है पीएम राहत पैकेज

पीएम के राहत पैकेज पर क्या है उद्योगपतियों की राय ?

भारत में तबाही मचाने के लिए करीब आ रही नई मुसीबत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -