अफ्रीका के एजेंडे 2063 से खुद को जोड़ने की कोशिश कर रहा भारत
अफ्रीका के एजेंडे 2063 से खुद को जोड़ने की कोशिश कर रहा भारत
Share:

नई दिल्ली : भारत-अफ्रीका फोरम शिखर सम्मेलन तृतीय का जल्द ही आगाज होने वाला है, और इससे पहले ही भारत ने यह भी कहा है कि हमारे द्वारा अफ्रीका के एजेंडे 2063 से खुद को जोड़ने की कोशिश की जा रही है. गौरतलब है कि तीसरे भारत-अफ्रीका फोरम शिखर सम्मेलन की शुरुआत सोमवार से होने जा रही है. इस दौरान विदेश मंत्रालय में सचिव नवतेज सरना ने यह भी कहा है कि जिन क्षेत्रों पर हम ध्यान दे रहे है, उनमे यह भी ध्यान रखा है कि इन क्षेत्रों में अफ्रीका का रुख क्या रहने वाला है. साथ ही यह भी कहा गया है कि अफ्रीका द्वारा एजेंडा-2063 स्वीकार करने के बाद का यह पहला बड़ा भागीदारी शिखर सम्मेलन है इसलिए भी इसका महत्व और बढ़ जाता है.

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि इस परिकल्पना दस्तावेज में इस बात को भी सामने रखा गया है कि आने वाले 50 सालों बाद अफ्रीका खुद को कहा देखना चाहता है. इन दस्तावेजों से स्थाई विकास, सुशासन, कानून के राज, लोकतंत्र, महिला अधिकार, अक्षय ऊर्जा, दीर्घकालिक मत्स्यपालन के बारे में ना केवल सोचने के बारे में बताया जा रहा है बल्कि साथ ही इसको हासिल किये जाने के तरीकों पर भी बल दिया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि यह एक दूरगामी दृष्टी वाला दस्तावेज भी साबित होने वाला है. इस मामले में एजेंडा-2063 की वेबसाइट पर यह कहा गया है कि यह एक परिकल्पना होने के साथ ही एक कार्ययोजना भी है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -