18 डिफाल्टरों की सूची सार्वजनिक, बकाया है 1150 करोड़ रु
18 डिफाल्टरों की सूची सार्वजनिक, बकाया है 1150 करोड़ रु
Share:

नई दिल्ली : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा हाल ही में टैक्स ना चुकाने वाले लोगों के नामों को लेकर एक सूची को सार्वजनिक किया गया है. आपको बता दे कि डिपार्टमेंट के द्वारा अपने अभियान को आगे बढ़ाया गया है और इसके साथ ही 18 डीफॉल्टेर्स के नामों की तीसरी सूची को सबके सामने रखा गया है. बताया जा रहा है कि इस सूची में कई नामी हस्तियों के साथ ही कारोबारियों के नाम शामिल है और सूची में यह बताया गया है कि इनपर करीब 1,150 करोड़ रु का टैक्स बाकि है.

टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा जो सूची वित्त मंत्रालय को सौंपी गई है उसमे इन व्यक्तियों का नाम इकाइयों का नाम, पता, पैन नंबर, बकाया राशि, आय का स्रोत और आकलन वर्ष का जिक्र किया गया है. बताया जा रहा है कि विभाग के द्वारा इन लोगों के नामों को सार्वजनिक करके इनको शर्मिंदा किये जाने की धारणा अपनी जा रही है.

इस धारणा के तहत ही जिन लोगों के नाम सार्वजनिक किये गए है इनमे कई ऐसे लोग है जिनका नाम हीरा, जेवरात और सोना कारोबार से जुड़ा हुआ है. गौरतलब है कि यह विभाग के द्वारा जारी की गई तीसरे सूची है. टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा ना केवल इन लोगो का नाम सार्वजनिक किया गया है बल्कि साथ ही उनके खिलाफ नोटिस भी जारी किया गया है और यह कहा गया है कि जल्द से जल्द टैक्स का भुगतान करे. मामले में साथ ही डिपार्टमेंट ने लोगों से यह अपील भी की है कि यदि किसी को इन लोगों के बारे में सुचना है तो वे उसे साझा करें.

हम आपको यहाँ बता रहे है उन 18 लोगो के नाम:-

1. स्वर्गीय उदय एम आचार्य, अमूल आचार्य और भावना आचार्य पर 779.04 करोड़ रुपए (मुंबई)

2.जग हीत एक्पोर्टर्स प्राइवेट लिमिटेड पर 18.45 करोड़ रुपये (अहमदाबाद)

3. जशुभाई ज्वेलर्स पर 32.13 करोड़ रुपये (अहमदाबाद)

4. कल्याण ज्वेल्स प्राइवेट लिमिटेड पर 16.77 करोड़ रुपये (अहमदाबाद)

5. लिवरपूल रिटेल इंडिया लिमिटेड पर 32.16 करोड़ रुपये (अहमदाबाद)

6. धरणेंद्र ओवरसीज लिमिटेड पर 19.87 करोड़ रुपये (अहमदाबाद)

7. प्रफुल्ल एम अखनी पर 29.11 करोड़ रुपये (अहमदाबाद)

8. नेक्सॉट इन्फोटेक लिमिटेड पर 68.21 करोड़ रुपये (हैदराबाद)

9. ग्रेट मेटल्स प्राडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड पर 13.01 करोड़ रुपये (भोपाल)

10. साक्सी एक्सपोर्ट्स पर 26.76 करोड़ रुपये (सूरत)

11. श्रीमती बिमला गुप्ता पर 13.96 करोड़ रुपये (दिल्ली)

12. गरीमा मशीनरी प्रा. लि. पर 6.98 करोड़ (भोपाल)

13. धीरेन अनंट्राई मोदी पर 10.33 करोड़ रुपये (मुंबई)

14. हेमंग सी. शाह पर 22.51 करोड़ रुपये (मुंबई)

15. मो. हाजी उर्फ यूसुफ मोटोरवाला पर 22.34 करोड़ रुपये (मुंबई)

16. वीनस रेमेडीज प्रा. लि. पर 15.25 करोड़ रुपये (चंडीगढ़)

साथ ही आपको यह भी बता दे कि इनपर यह टैक्स वर्ष 1989-90 से लेकर वर्ष 2013-14 के बीच का है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -