केयर्न को मिला 29,000 करोड़ का नोटिस
केयर्न को मिला 29,000 करोड़ का नोटिस
Share:

नई दिल्ली : हाल ही में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा ब्रिटेन की जानी मानी कंपनी केयर्न एनर्जी को एक नोटिस भेजा गया है. बताया जा रहा है कि यह नोटिस 29,000 करोड़ रुपए से अधिक की मांग को लेकर है. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इस नोटिस में टैक्स के साथ ही पिछली तारीख से टैक्स का बकाया राशि 18,800 करोड़ रूपए का ब्याज भी शामिल है. जानकारी में ही यह बात भी आपको बता दे कि केयर्न ऐसी दूसरी कम्पनी है जिसे टैक्स को लेकर नोटिस प्राप्त हुआ है.

गौरतलब है कि इससे पहले वोडाफोन ग्रुप को ऐसा नोटिस दिया गया था. मामले में यह बात सामने आ रही है कि यह टैक्स नोटिस वर्ष 2006 के दौरान कम्पनी के भारत में कारोबार के दौरान हुए पूंजीगत लाभ से जुड़ा हुआ है. इसको लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा 22 जनवरी 2014 को देनदारी के आंकलन का एक मसौदा भी जारी किया गया था, जिसकी राशि 10,247 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

जबकि अब टैक्स के आकलन को लेकर पक्का आदेश पारित कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि टैक्स डिपार्टमेंट का यह नोटिस भी ऐसे समय में देखने को मिला है जबकि सरकार भी पिछली तारीख से कराधान के कराधान कानून के तहत किसी नये टैक्स की मांग नहीं करने की बात कर रही है.

बताया यह भी जा रहा है कि कम्पनी को यह नोटिस केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वर्ष 2016-17 के बजट के दौरान पेश किया गया था. जबकि इस मामले में केयर्न का यह बयान सामने आया है कि जिस आधार पर डिपार्टमेंट ने यह नोटिस जारी किया है कम्पनी उसका सशक्त प्रतिवाद करती है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -