BMC की रिपोर्ट में पब में आग के कारण का खुलासा
BMC की रिपोर्ट में पब में आग के कारण का खुलासा
Share:

मुंबई के कमला मिल्स में लगी आग की दिल ढला देने वाली घटना सभी को यद् होगी. इस घटना से जुडी एक रिपोर्ट आ गई है. बीएमसी की रिपोर्ट के अनुसार 29 दिसंबर की रात मोजो पब में आग लगने का कारण अवैध हुक्का पार्लर था. हुक्का के जले हुए कोयले से आग लगी और आग वन अबव तक फैल गई. रिपोर्ट में फायर ब्रिग्रेड के द्वारा दोनों पबों को एनओसी देने की बात का उल्लेख भी किया गया है.

रिपोर्ट में यह भी साफ किया गया की कैसे हुक्का पार्लर की जानकारी कैसे फायर ब्रिग्रेड को नहीं लगी. इससे पहले पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बार मालिकों को हिरासत में लिया था. इसके बाद से बीएमएसी इसके बाद से इस मामले की जांच कर रही है. गौतरतलब है कि इस आग की चपेट में आने से 14 लोगों की मौत हो गई.

ये दर्दनाक हादसा तब हुआ जब  लोग जन्मदिन का जश्न मना रहे थे. हादसे के बाद BMC को घेरा गया था और सरकार और विपक्ष दोनों ने BMC के कामकाज पर  प्रश्न चिन्ह लगाए थे. इसके बाद BMC ने ताबडतोब कार्यवाही करते हुए एक्शन लिए थे. जिसके चलते इलाके के कई अवैध पद और बिना लायसेंस के चल रहे होटलो पर BMC की गज गिरी थी.

इंदौर बस हादसा : समाज ने की ड्राइवर परिवार की मदद

बीजेपी के शत्रु के घर पर बीएमसी का हथोड़ा चला

मुंबई के पब मालिक के खिलाफ जारी हुआ लुकआउट नोटिस

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -