सुबह सुबह इन सात ऋषियों को याद करने से होते है सारे काम सफल
सुबह सुबह इन सात ऋषियों को याद करने से होते है सारे काम सफल
Share:

दोस्तों कभी कभी ऐसा होता है की हम कुछ जरुरी काम से बाहर निकलते है तो अक्सर हमें अपने काम से निराश होना पड़ता है, क्योकि हमारे साथ कुछ न कुछ अनहोनी हो जाती है. इसका कारण वास्तु शास्त्र के मुताबिक़ बताया गया है की जब हम सुबह उठते है तो शास्त्र के मुताबिक हम वो काम नहीं करते जो रोजाना करना चाहिए. तो आज हम वही काम के बारे में बात करेंगे जो प्रातः उठकर हमें करना चाहिए. यदि रोज़ सुबह उठकर हम इन ऋषियों का नाम ले और इन्हें नमस्कार करें तो हमारे सारे काम सफल हो जायेंगे. तो चलिए जाने है इन ऋषियों के नाम.

1.वशिष्ठ, 2.विश्वामित्र, 3.कण्व, 4.भारद्वाज, 5.अत्रि, 6.वामदेव और 7.शौनक.

1. राजा दशरथ के कुलगुरु ऋषि वशिष्ठ थे, ये राजा दशरथ के चारो पुत्रो के भी गुरु थे.

2. विश्वामित्र ऋषि पहले राजा थे उन्होंने कामधेनु गाय को पाने के लिए युद्ध किया था और युद्ध में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था और इसी की वजह से उन्हें तप करना पड़ा और उनके तप को भंग करने के लिए देवताओं ने अनेको प्रयास किये लेकिन उनका तप भंग नहीं कर पाए.

3. ऋषि कण्व के आश्रम में ही राजा दुष्यंत की पत्नी शकुन्तला और उनके पुत्र भरत का पालन पोषण हुआ था.

4. भगवान राम अपने वनवास के दौरान ऋषि भारद्वाज के आश्रम में गए हुए थे, जो ऐतिहासिक द्रष्टि से त्रेता-द्वापर का संधिकाल है.

5. अत्री ऋग्वेद के पंचम मंडल रचने वाले महर्षि, अत्री ब्रम्हा के पुत्र, सोम के पिता और कर्दम प्रजापति व देवहुति की पुत्री अनुसूया के पति थे.

6. इस देश में संगीत की शुरुआत वामदेव की देन है और वामदेव ऋग्वेद के चतुर्थ मंडल के सूक्त रचने वाले और जन्मत्रयी के तत्ववेत्ता माने जाते है.

7. शौनक ऐसे पहले गुरु थे जिन्होंने दस हजार विद्यार्थियों के गुरुकुल को चलाकर कुलपति का विलक्षण सम्मान हासिल किया था.

 

यह अचूक उपाय दिलाएंगे आपको इतना धन की संभाल ही नहीं पाओगे

सोते समय इन चीजों को न रखे अपने पास वरना हो जाओंगे पागल

पीपल के 11 पत्ते दिलाएंगे आपको धन और ऐश्वर्य, बस करना होगा ये काम

माता पार्वती ने इस कारण दिया था अपने भाई को दंड

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -