आंध्रप्रदेश में बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 5041 नए मामले
आंध्रप्रदेश में बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 5041 नए मामले
Share:

नयी दिल्ली: इस समय देश में कोरोना वायरस के मामले में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. वहीँ कोरोना का कहर तेजी से फैलता हुआ दिखाई दे रहा है. आप जानते ही होंगे भारत में आंकड़ा अब 11 लाख के पार हो चुका है. जी दरअसल बीते 24 घंटे में 38,902 नए मामलों ने परेशान किया है. अब इन नए मामलों को कोरोना मरीजों के एक दिन का सर्वाधिक रिकॉर्ड माना जा रहा है. जी दरअसल मिली जानकारी के तहत बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस ने 600 लोगों की जान ले ली है.

वहीँ हाल ही में Worldometer की एक ताजा रिपोर्ट में सामने आया है कि भारत में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 1,118,107 मामले है. वहीँ 27,503 लोगों ने अब तक संक्रमण से मौत को गले लगा लिया है. जी दरअसल राज्यवार हालात की बात करें तो महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के आंकड़े हैरानी का सबब बने हैं. मिली खबर के मुताबिक महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 9,518 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आने से अकेले महाराष्ट्र में 258 लोगों ने अपनी जान दे दी है.

इसके अलावा बताया जा रहा है इस राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,10,455 हो गई, जिसमें 1,69,569 मरीज ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते अभी तक महाराष्ट्र में 11854 लोगों की जानें जा चुकी है. अब बात करें आंध्र प्रदेश की तो यहाँ कोरोना संक्रमण ने रिकॉर्ड तोड़ा है. यहाँ बीते 24 घंटे में 5041 मामले सामने आए. जी हाँ, इसके अलावा 24 घंटे में 56 लोगों की मौत हो चुकी है. अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या पचास हजार तक आ गई है.

आंध्र प्रदेश के इन जिलों में हुई मुसलाधार बारिश, परेशान हुए लोग

Video: देश में पहली बार देखा गया विशालकाय बवंडर, 45 मिनिट तक हवा में उड़ती रही मछलियां

AP Gram Sachivalayam 2020 की परीक्षा हुई स्थगित, जानिए पूरी जानकारी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -