मुंबई : अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'जुगलबंदी' में सैफ अली खान की जगह फवाद खान नजर आ सकते हैं। सलमान के होम प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म 'जुगलबंदी' पर जल्द ही काम शुरू होने वाला है। चर्चा थी कि फिल्म में सैफ, अनिल कपूर और जैकलिन फर्नांडिस अहम भूमिका में नजर आएंगे।
लेकिन अब चर्चा है कि फवाद ने फिल्म में सैफ की जगह ले ली है। फिल्म में सैफ को लंदन की म्यूजिक इंडस्ट्री के यंग मैन का किरदार निभाना था, लेकिन फवाद पहले म्युजिशियन रह चुके हैं, जिसका फायदा उन्हें इस फिल्म के लिए मिल गया। मेकर्स को लगा इस किरदार में सैफ से अधिक फवाद जान फूंक पाएंगे।
इस फिल्म में अनिल कपूर म्यूजिक टीचर के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी अहम भूमिका में नजर आ सकती थीं, यदि जैकलिन उन्हें रिप्लेस नहीं करती। फिल्म की कहानी एक लंदन में रह रहे एक युवा की है, जो म्युजिक इंडस्ट्री का हिस्सा है। एक जुगलबंदी के बाद दोनों दोस्त बन जाते हैं लेकिन बाद में उनके अहंकार आड़े आ जाते हैं। फिल्म का निर्देशन समीर शर्मा कर रहे हैं।