रीजनिंग के महत्वपूर्ण प्रश्न जो अधिकत्तर आते है प्रतियोगी परीक्षा में
रीजनिंग के महत्वपूर्ण प्रश्न जो अधिकत्तर आते है प्रतियोगी परीक्षा में
Share:

नई दिल्ली: बोर्ड द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में पूछे जाने वाले तर्क शक्ति के प्रश्न जो आ सकते है आपकी प्रतियोगी परीक्षा में -

1. यदि बीते कल से पहले दिन बुधवार था तो रविवार कब होगा ?
आने वाले कल के बाद अगले दिन

2. यदि माह की 5वीं तिथि मंगलवार है, तो माह के तीसरे शुक्रवार के 3 दिन बाद कौन-सी तिथि होगी ?
19 

3. यदि किसी माह की 23 तारीख को रविवार है, तो दो सप्ताह और चार दिन पहले कौन-सा दिन पड़ेगा ?
बुधवार

4. यदि 27 मार्च, 1995 को सोमवार था, तो 1 नवम्बर, 1994 को कौन-सा दिन था ?
मंगलवार

5. X और Y दोनों बच्चे हैं, यदि Z, X का पिता है परन्तु Y, Z का पुत्र नहीं है, तो Y और Z में क्या सम्बन्ध है ?
पुत्री तथा पिता

6. एक आदमी ने एक महिला से कहा, आपके भाई का एकमात्र पुत्र, मेरी पत्नी का भाई है, वह महिला उस आदमी की पत्नी से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
 बुआ

7. सुनीता लड़कियों की एक पंक्ति में दोनों छोरों से 11वें स्थान पर है, उस पंक्ति में कितनी लड़कियाँ हैं ?
21 

8. सीमा का छोटा भाई सोहन, सीता से आयु में बड़ा है । श्वेता, दीप्ति से छोटी है किन्तु सीमा से बड़ी है । आयु में सबसे बड़ी कौन है ?
दीप्ति

9. एक कक्षा में सोहन का स्थान ऊपर से सातवाँ है और नीचे से छब्बीसवाँ है, कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी हैं ?
32 

10. 'सुमा' उमा से छोटी है, 'नेहा' सुमा से लम्बी है, 'सुधा' उमा से लम्बी है लेकिन हेमा से छोटी है । 'उमा' नेहा से लम्बी है, इनमें से सबसे लम्बा कौन है ?
 हेमा

11. A, B, C, D और E पाँच नदियाँ हैं, A, B से छोटी है मगर E से लम्बी है । C सबसे लम्बी है । D, B से बहुत छोटी है और A से कुछ लम्बी है, तो सबसे छोटी नदी कौन-सी है ?

12. यदि किसी अधिवर्ष में शुक्रवार के तीन दिन के बाद 1 मार्च आता है, तो 22 नवम्बर को सप्ताह का कौन-सा दिन होगा ?
 मंगलवार

13. यदि किसी वर्ष 5 फरवरी को शुक्रवार है, तो उसी वर्ष 10 अगस्त को कौन-सा दिन होगा ?
 बुधवार या मंगलवार

14. यदि 5 जुलाई, 1996 को बुधवार है, तो इसी तिथि को वर्ष 1980 में कौन-सा दिन था ?
बृहस्पतिवार

15. यदि 15 जनवरी, 1993 को सोमवार था, तो बताइए कि 17 अगस्त 2004 को कौन-सा दिन होगा ?
शुक्रवार
 

देश के विभिन्न हाई कोर्ट में निकली है भर्तियां, जल्द करें आवेदन

राष्ट्रीय चिन्हो के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित हुई यह अनोखी प्रतियोगिता

10 वी, 12 वी पास करने के बाद मिल सकती है ये सरकारी नौकरियां

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -