राष्ट्रीय चिन्हो के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित हुई यह अनोखी प्रतियोगिता
राष्ट्रीय चिन्हो के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित हुई यह अनोखी प्रतियोगिता
Share:

नई दिल्ली:  रचनात्मक विचारों को मंच देने के उद्देश्य से आर्टइनफोइंडियाडॉटकॉम द्वारा पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे नर्सरी से लेकर 10वीं कक्षा तक के विधार्थी हिस्सा लेंगे. यह प्रतियोगिता भारत के राष्ट्र प्रतीकों की ओर आकर्षित करने और उन्हें राष्ट्र प्रतीक चिन्हों के प्रति जागरूक करने के लिए कराई जा रही है. जो कोई भी इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनना चाहते है, वह विद्यार्थी ग्रुप व्यक्तिगत रूप से आवेदन कर सकते हैं, व्यक्तिगत रूप से आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी को 200 रुपये व ग्रुप में आवेदन करने वाले अभ्यार्थी को 100 रुपये प्रति व्यक्ति आवेदन कर 31 जुलाई तक जमा करवा दे.

Criterion
प्रतियोगिता हेतु विद्यार्थियों को 6 वर्गों में विभाजित किया है. 
• वर्ग एः- नर्सरी-केजी (एलकेजी-यूकेजी) कक्षाएं
• वर्ग बीः- पहली व दूसरी कक्षा
• वर्ग सीः- तीसरी व चौथी कक्षा
• वर्ग डीः- पांचवी व छठीं कक्षा
• वर्ग ई- सातवीं व आठवीं कक्षा
• वर्ग एफः- नौवीं व दसवीं कक्षा

Technical norms
• अभ्यार्थी द्वारा बनाई जा रही प्रतियोगिता में भारत के किसी भी एक प्रतीक चिन्ह (राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रीय गान, राष्ट्रीय मुद्रा प्रतीक, राष्ट्रीय पशु, राष्ट्रीय जलचर, राष्ट्रीय पक्षी, राष्ट्रीय कैलेंडर, राष्ट्रीय फूल, राष्ट्रीय फल, राष्ट्रीय नदी, राष्ट्रीय पेड़) का होना जरूरी है.
• पेटिंग ए-3 (420 एमएम x 297 एमएम), ए-4 (297 एमएम x 210 एमएम) या स्केच बुक पेपर पर बना कर भेजी जा सकती हैं.
लाभ/ईनाम
• प्रत्येक 100 पेटिंग में से 8 चयनित पेटिंग को मेडल से सम्मानित किया जाएगा. 
• चयनित पेटिंग की प्रदर्शनी दिल्ली स्थित हैबीटेट सेंटर में लगाई जाएगी.
• चयनित पेटिंग को आयोजक संस्थान की वेबसाइट व फेसबुक पेज पर भी जगह दी जाएगी.

Apply  
इच्छुक अभ्यार्थी ऑनलाइन माध्यम के साथ-साथ डाक द्वारा आवेदन इस पते पर भेज सकते हैंः-
किशोर शंकर, हाउस नंबर 430 (एफएफ), सेक्टर-9, गुड़गांव -122015, व रूपचंद, नेशनल आर्ट सेंटर, (नियर प्लॉट नंबर 258), उद्योग विहार फेस-4, गुड़गांव- 122015.
 

सिक्किम उच्च न्यायालय के 3 पदों पर भर्ती जल्द करे आवेदन

अर्थशास्त्र संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

उच्च न्यायालय के 7 पदों पर निकली भर्ती

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -