मुंबई. मिस्र से आई इमान अहमद के मोटापे का इलाज करने वाले सर्जन मुफ्फजल लकड़ावाला ने उसे संयुक्त अरब अमीरात के एक अस्पताल मे ट्रांसफर करने के उसके परिवार के निर्णय को गलत ठहराया है. विश्व की सबसे अधिक वजन वाली महिला इमान मिस्र से इलाज के लिए मुंबई स्थित सैफी अस्पताल आई थी. इमान की बहन शाइमा सलीम ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन को सैफी अस्पताल मे ठीक इलाज नहीं मिल रहा था.
इमान अब अबू धाबी के अस्पताल जा रही है. मुंबई मे पत्रकारों से बातचीत के दौरान डॉक्टर लकड़ावाला ने संस्कृत के वाक्य विनाशकाले विपरीत बुद्धि का इस्तेमाल कर इमान को ट्रांसफर करने के परिवार के निर्णय को गलत ठहराया है.
लकड़ावाला ने कहा, मैने पहले ही स्पष्ट कर दिया था और मैने कभी इमान के परिवार को यह वादा नहीं किया है कि मै उसे चलने लायक बना दूंगा. एक डॉक्टर के तौर पर मैंने उसका वजन कम किया है. हम उसे डिस्चार्ज नहीं कर रहे है. उसके परिवार के मुंबई से यूएई ट्रांसफर करने के फैसले को स्वीकार कर रहे है.
ये भी पढ़े
इस टीवी अभिनेत्री के पति हो गए गायब, कर रही है पुलिस तलाश
(PHOTOS) भाग्यश्री के बेटे जल्द ही करने वाले है बॉलीवुड में एंट्री
IPL 10 : एक बार फिर सुपरमैन बने साहा