लेने जा रहे है jio की सिम तो पहले ये पढ़ लीजिए
लेने जा रहे है jio की सिम तो पहले ये पढ़ लीजिए
Share:

आजकल रिलाइंस जिओ सिम का काफी क्रेज हो रहा है। हर कोई उसे खरीदने के लिए उत्सुक है। क्योंकि उसमे कई ऐसे ऑफर्स है जिनकी बदौलत वह युवाओ में फेमस हो चुकी है। लेकिन इसे लेने के पहले कुछ ऐसी बातें भी है जो आपके लिए जान लेनी काफी जरूरी है, आइए हम आपको वो बातें बताते है।

Q.1 - रिलाइंस जिओ सिम कैसे पाए ?

ANS - अब रिलाइंस जिओ की सिम हर 4g हैंडसेट के लिए अवेलेबल है। ये सिम पाने के लिए आपको अपने हैंडसेट और ID प्रूफ के साथ अपने पास के रिलाइंस स्टोर पर जाना होगा।

Q.2 - रिलाइंस जिओ सिम एक्टिव होने में कितना समय लेता है ?

ANS - पहले एक दिन में यह सिम एक्टिव हो जाता था लेकिन अब ज्यादा मेंफग होने के कारण इसकी प्रोसिसिंग में समय लगता है जिसकी वजह से यह 3-4 दिन में चालु होती है।

Q. 3 - सिम मिलने के बाद इसे एक्टिवेट कैसे करे ?

ANS - सबसे पहले 4G हैंडसेट में अपनी सिम लगाए और 2-3 दिन उसे लगी रहने दे। अब सिग्नल आने का इंतज़ार करे। सिग्नल आने के बाद आपको एक कॉन्फेर्मेसन मैसेज मिलेगा इसके बाद 1977 टोलफ्री नंबर पर कॉल करे , वो आपसे आपका नाम और 4 डिजिट का आइडेंटी नंबर मांगेंगे। सही डीटेल देने के बाद आपका नंबर चालू हो जाएगा।

Q. 4. - अगर जिओ बारकोड खो जाए ?

ANS - इसके लिए आपको mobile>setting>application>manager>installed>apps>my jio>clear app data कर इसके बाद my jio app ओपन करे आपको फिर आपका बार कोड मिल जाएगा।

Q.5. - क्या आप अपना एक्टिवेटेड जिओ सिम किसी और हैंडसेट पर उपयोग लेकर सकते है ?

ANS - अगर आपका सवाल यह है तो जवाब है नहीं क्योंकि हैंडसेट के IMEI नंबर को यह ट्रैक करता है इसलिए आप अन्य डिवाइस में इसका उपयोग नहीं कर सकते।

Q.6. - क्या रिलाइंस जिओ सिम iphone के लिए अवेलेबल है ?

ANS - फिलहाल तो नहीं लेकिन जल्द ही आप इसे आईफोन ५ और इसके ऊपर के हैंडसेट में उपयोग कर सकेंगे।

Q.7. - रिलाइंस जिओ के लिए कौन-कौन से हैंडसेट अवेलबल है ?

ANS - रिलाइंस जिओ के लिए लीफ मोबाइल के आलावा सैमसंग, माइक्रोमैक्स, आसुस, पैनासॉनिक, अल्काटेल, TCL, LG, YU, इन सब मोबाइल्स पर यह अवेलेबल है।

Q.8. - ऑफर्स किसके लिए है ?

ANS - दरअसल इसमें अनलिमिटेड डाटा ऑफर सिर्फ रिलाइंस LYF के लिए है।

रिलायंस कम्युनिकेशंस ने लांच किया क्लाउड WAN

रिलायंस जियो ने की फ्री 4G डाटा सिम की ओपन सेल शुरू

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -