कोरोना से संक्रमित हो चुकी है देश की 68% आबादी, ICMR की रिपोर्ट में हैरतअंगेज़ खुलासा
कोरोना से संक्रमित हो चुकी है देश की 68% आबादी, ICMR की रिपोर्ट में हैरतअंगेज़ खुलासा
Share:

नई दिल्ली: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने मंगलवार को चौथे सीरो सर्वे (Sero Survey) के आंकड़े जारी किए. ये सर्वे जून-जुलाई के मध्य किया गया था. 28,975 लोगों पर किए गए इस अध्ययन में 6 से 17 वर्ष के बच्चों को भी शामिल किया गया था. सर्वे में शामिल 67.6 फीसद लोगों में कोविड एंटीबॉडी (Covid Antibody) पाई गई है, यानी ये कोरोना संक्रमित हो चुके थे.

इन 28,975 लोगों में 6 से 9 साल के 2,892 बच्चे, 10 से 17 वर्ष के 5,799 बच्चे और 18 वर्ष से अधिक आयु के 20,284 लोगों को शामिल किया गया था. ICMR के डीजी डॉ. बलराम भार्गव (Dr. Balram Bhargava) ने सीरो सर्वे के परिणाम जारी करते हुए बताया कि सर्वे में सामने आया है कि देश की दो-तिहाई आबादी में कोविड एंटीबॉडी पाई गई है और अभी भी 40 करोड़ आबादी पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. सर्वे में शामिल 6 से 17 साल के आधे से अधिक बच्चों में भी एंटीबॉडी मिली है. इसका मतलब हुआ कि दूसरी लहर में संक्रमण ने बच्चों पर भी असर डाला है. 

इस सर्वे में शामिल 12,607 लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने कोरोना का टीका नहीं लिया था. 5,038 ऐसे थे जिन्हें एक खुराक लगी थी और 2,631 को दोनों खुराक लग चुकी थी. सर्वे में सामने आया है कि वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वाले 89.80 फीसद लोगों में एंटीबॉडी पाई गई. वहीं, एक खुराक लेने वाले 81 फीसद में एंटीबॉडी मिली. जबकि, जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली थी, ऐसे 62.3 फीसद लोगों में ही एंटीबॉडी पाई गई. इसलिए ऐसा माना जा सकता है कि वैक्सीन लेने के बाद एंटीबॉडी विकसित हो रही है.

सेंसेक्स और निफ्टी में आई गिरावट

पेगासस विवाद पर शशि थरूर बोले- "स्वतंत्र जांच की जरूरत और राष्ट्रीय सुरक्षा कोई बहाना नहीं..."

आयरलैंड ने अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों पर से हटाया प्रतिबंध

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -