परीक्षा के नाम से आज भी क्यों लगता हैं डर, सफलता के कुछ मूल मंत्र
परीक्षा के नाम से आज भी क्यों लगता हैं डर, सफलता के कुछ मूल मंत्र
Share:

आपने देखा या एहसास भी किया होगा की परीक्षा के नाम से बहुत डर सा लगता हैं.परीक्षा किसी भी क्षेत्र की क्यों न हो उसके करीब आते आते हैं दिल की धड़कन बढ़ती सी जाती हैं .परीक्षा को लेकर उनके मन में एक बड़ा प्रेसर सा आने लगा है, वे चिंतित से होने लगे है .बच्चे चाहे जितनी भी तैयारी कर लेते है पर उनके अंदर इस परीक्षा को लेकर एक डर सा बना रहता है .बहुत से बच्चे ऐसे भी है होते कि ज्यों -ज्यों परीक्षा का समय नजदीक आता है उनका मन पढाई से दूर हटता जाता है .यदि आपके बच्चों का मन पढ़ाई में न लग रहा हो तो आपके लिए प्रस्तुत है पढ़ाई में एकाग्रता एवं परीक्षा में सफलता पाने हेतु  मंत्र 

यह एक ऐसा मंत्र जो बच्चो का ध्यान पढाई की और आकर्षित करेगा और निश्चित रूप से उन्हें सफलता हासिल होगी. यदि बच्चे छोटे हैं तो इन मंत्रों का जाप माता-पिता भी कर सकते हैं. पर यदि बच्चे बड़े है वे सही उच्चारण के साथ के इन मंत्रों का जप करें .

विद्या प्राप्ति के अचूक और सिद्ध मंत्र-
 
ॐ शारदा माता ईश्वरी, मैं नित सुमरि तोय, हाथ जोड़ अरजी करूं विद्या वर दे मोय

परीक्षा में सफलता के लिए पढ़ें यह मंत्र-

शारदायै नमस्तुभ्यं, मम ह्रदये प्रवेशिनी,
परीक्षायां समुत्तीर्णं, सर्व विषय नाम यथा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -