चेंजिंग रूम में लड़की की फोटो खीचते पकड़ाया शोरुम का कर्मचारी

इंदौर : बीते मंगलवार को मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमे एक शख्स को कपडे के शोरुम में चेंजिग रूम से एक लड़की की तस्वीर लेते पकड़ा गया है। यह शख्स और कोई नहीं बल्कि यहाँ काम करने वाला एक कर्मचारी है। 

लड़की अपने पिता के साथ यहाँ कपडे खरीदने आई थी। जिसका आरोप है कि वह शोरूम के चेजिंग रूम में कपड़े बदलने पहुंची तभी ऊपर से किसी के हाथ में मोबाइल दिखा। वह बाहर निकली तो शोरूम का एक कर्मचारी वहां से निकलते हुए दिखा। तभी लड़की के पिता ने कर्मचारी सुनील निकुंम को डांटा और उसका मोबाइल चेक किया।

हांलाकि कर्मचारी के मोबाइल से ऐसी कोई तस्वीर नहीं पायी गयी, तथा सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गयी और जांच शुरू की, पुलिस ने शोरुम के मैनेजर से सीसीटीवी कैमरों के फुटेज मांगे। लेकिन उसका कहना था की कुछ दिनों से यहाँ के सिस्टम ख़राब है।

फोटो खीचते कर्मचारी से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसका कहना था की वह चेंजिंग रूम में पड़े हुए कपडे लेने गया था हलाकि पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उसके खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।

न्यूज ट्रैक वीडियो

Most Popular

- Sponsored Advert -