Google ने अपने Android Q Beta Program में इस शानदार स्मार्टफोन को किया शामिल
Google ने अपने Android Q Beta Program में इस शानदार स्मार्टफोन को किया शामिल
Share:

एक बड़ा झटका Huawei को हाल ही में लगा, जब US गवर्नमेंट ने कंपनी को ट्रेड ब्लैकलिस्ट में शामिल कर लिया. इसके परिणामस्वरूप Google ने Huawei के साथ अपना बिजनेस ससपेंड कर लिया. इस कारण Huawei के हाथ से Google Android ऑपरेटिंग सिस्टम की अपडेट्स का एक्सेस निकल गया था. पिछले हफ्ते, Huawei Mate 20 Pro को Android Q Beta Program की लिस्ट से Google ने फ्लैगशिप स्मार्टफोन हटा दिया था. 

Nokia सीरीज के ये दो शानदार स्मार्टफोन 6 जून को हो सकते है लॉन्च

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अब हालात कुछ सुधरते नजर आ रहे हैं. US ने Huawei को 90 दिनों का विराम दिया है. इसके बाद ऐसा लगता है की Google ने भी अपने निर्णय में थोड़ा परिवर्तन किया. Android Police की रिपोर्ट्स के अनुसार,Google ने Huawei Mate 20 Pro को अपने Android Q Beta Program में शामिल कर लिया है. इसी के साथ, Huawei को SD एसोसिएशन और Wi-Fi अलायन्स द्वारा भी विराम मिला है. इससे कंपनी के लिए नए फोन लॉन्च करने में आसानी होगी. इसका मतलब Huawei के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mate 20 Pro पर Android Pie आखिरी ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं होगा. इसके बावजूद, अभी यह साफ नहीं है कि Huawei Mate 30 Android ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कंपनी का अगला स्मार्टफोन होगा या नही.

Samsung के इन स्मार्टफोन की बिकी 20 लाख से ज्यादा यूनिट्स

प्राप्त जानकारी के ​अनुसार Huawei ने US बैन के बाद, यह घोषणा की थी की वो एक ऑपरेटिंग सिस्टम के विकल्प पर काम कर रही है. कंपनी का कहना है की यह उनका अपना OS होगा, जो मोबाइल फोन्स, कम्प्यूटर्स, टैबलेट्स, टीवी, कार्स और स्मार्ट वियरेबल्स से कम्पैटिबल होगा. ऐसा अनुमान है की कंपनी अपने अगले स्मार्टफोन Huawei Mate 30 और Mate 30 Pro को अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च करेगी. हाल ही में आई एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा अनुमान है की Huawei अपने ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम HUAWEI ARK OS, HUAWEI ARK, ARK, या ARK OS रख सकता है. कंपनी ने यूरोपियन यूनियन इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस में इन सभी नामों के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया है. कंपनी का यह भी कहना है की वो प्रतिस्थापन के रूप में Aptoide के साथ Google Play Store के बात कर रहे हैं.

Nokia के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा 10,000 रु का बम्पर डिस्काउंट

Moto Z4 हुआ लॉन्च, ये है प्राइस और अन्य फीचर

Google के इस स्मार्टफोन का स्क्रीन प्रोटेक्टर में दिखा डिजाइन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -